देश में बढ़ते बर्ड फ्लू के बीच चिकन की डिमांड कम हो गई। एशिया की सबसे बड़ी चिकन मंडी कही जाने वाली गाज़ीपुर मंडी में भी अब सन्नाटा पसरने लगा है। गाज़ीपुर मंडी में रचना पोल्ट्री के नाम से चिकन का कारोबार करने वाले जमील बताते हैं कि गाज़ीपुर से दिल्ली-एनसीआर समेत कुछ और दूसरे इलाकों में चिकन सप्लाई होता है। अकेले गाज़ीपुर मंडी से ही रोज़ाना 5 लाख तक मुर्गे सप्लाई हो जाते हैं। लेकिन अब यह नंबर घटने लगा है।
चार दिन पहले तक गाज़ीपुर मंडी मे 90 रुपये किलो से लेकर 105 रुपये किलो तक चिकन बिक रहा था। लेकिन बर्ड फ्लू की खबरें मीडिया में आते ही अब चिकन की डिमांड कम हो गई है। 6 जनवरी को चिकन 80 रुपये किलो पर आ गया था। वहीं 7 जनवरी को चिकन के रेट एकदम से घटते हुए 60 रुपये किलो पर आ गए हैं। और आज 8 जनवरी को चिकन के दाम गिरकर 60 रुपये किलो पर पहुंच गए। उनका कहना है कि जिस तरह मुर्गियों में भी बर्ड फ्लू होने की खबरें आने लगी हैं, उससे तो लगता है कि अभी चिकन के दाम और गिरेंगे।