दिखाना चाहते है अपने लिविंग रूम को बड़ा, इस तरह करें कमरे की सजावट

By: Ankur Mon, 29 Oct 2018 2:35:15

दिखाना चाहते है अपने लिविंग रूम को बड़ा, इस तरह करें कमरे की सजावट

दिवाली का त्यौहार आने को हैं और सभी के घरों में सफाईयाँ अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं। इन दिनों में सफाई के साथ घर को बेहतर बनाने के भी कई प्रयास किये जाते हैं। खासतौर से अपने लिविंग रूम को बड़ा दिखाने के प्रयास किये जाते हैं ताकि घर पर आने वाले मेहमानों को घर स्पेशियस और कम्फर्टेबल दिखें। ऐसे में आप रूम को तो बड़ा नहीं बना सकते हैं तो सजावट ही एक ऐसा जरिया बचता है जिसकी मदद से आप अपने लिविंग रूम को बड़ा दिखाने से समर्थ होते हैं। अब यह किस तरह संभव है, आइये जानते है इसके बारे में।

* दीवार के साथ लगाएं सोफा

अगर आपको लगता है कि छोटे लिविंग रूम में सोफे को दीवार के साथ लगाना जरूरी हैं। दीवार और सोफे के बीच कुछ दूरी रखने से भ्रम पैदा होता है। अगर आपका लिविंग रूम लंबा लेकिन संकरा है तो काऊच या सोफे को दीवार के साथ लगाने की बजाए कमरे को दो हिस्सों में बांट दें। इस में फर्नीचर ग्रुपिंग करें और दूसरे हिस्से को थोड़ा-खुला छोड़ दें। आप उस कमरे में एक-दो कार्नर में टेबल्स भी रख सकते हैं। इससे कमरा खुला नजर आता है लेकिन इस बात का खास ख्याल रखें कि फर्नीचर ज्यादा हैवी न हों।

* मिरर का इस्तेमाल

मिरर से कमरा बड़ा दिखता है। कमरे के एट्रैस डोर के ठीक सामने वाली वॉल पर एक डिजाइनर मिरर लगाएं। इससे स्पेस थोड़ी ज्यादा दिखेगी और मिरर से एक फोकल प्वाइंट भी तैयार होगा।

* फ्लोर लैंथ फर्नीचर से बचें

छोटी जगह को सजाते समय फ्लोर लैंथ फर्नीचर से बचें। ऐसे कमरों में पैर या पाये वाला फर्नीचर इस्तेमाल करें। इससे स्पेस खुली-खुली नजर आती है, साथ ही फ्लोर की क्लीनिंग भी आसानी से हो सकती है।

household tips,living room,make living room bigger,room decoration,mirror use,floor length furniture ,हाउसहोल्ड टिप्स, लिविंग रूम, लिविंग रूम को बढ़ाना, कमरे की सजावट, दीवार के साथ लगाएं सोफा,मिरर का इस्तेमाल,मल्टीपर्पज फर्नीचर

* मल्टीपर्पज फर्नीचर

छोटे घरों में ज्यादा फर्नीचर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इसलिए छोटे घर में मल्टीपर्पज फर्नीचर से सजावट करें। इससे आपका छोटा घर भी बड़ा दिखाई देगा।

* सिंपल लुक रखें

लिविंग रूम छोटा है तो जरूरी नहीं कि आप पांच सीटर सोफा ही रखें। मार्कीट में आपको घर की स्पेस के हिसाब से फर्नीचर की कई वैरायटीज मिल जाएगी। इसलिए फर्नीचर खरीदने से पहले अपने कमरे की स्पेस का ध्यान रखें। हैवी सोफा सेट की बजाए एक टू या थ्री सीटर सोफा रखें। इसके साथ ही आप दो ईजी चेयर्स भी रख सकते हैं।

* ट्रांसपेरेंट टेबल लें

सॉलिड वुडन टेबल देखने में सुदंर लगती है लेकिन अगर आपका लिविंग रूम दिखने में सुदंर है तो ट्रांसपेरैंट टेबल्स से डैकोरेशन करें। छोटी टेबल्स से जगह खुली और बड़ी लगती है और यह हल्की भी होती है।

* फोल्डिंग फर्नीचर

कम स्पेस में फोल्डिंग फर्नीचर का इस्तेमाल करके आप घर की सेटिंग आराम से कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर आप इसे फोल्ड भी कर सकते हैं। इससे स्पेस मैनेजमैंट भी आसानी से हो जाती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com