कोरोना वायरस से बचने के लिए हाथों की सफाई कैसे करें, वीडियो में देखे

By: Priyanka Maheshwari Fri, 13 Mar 2020 2:12:29

कोरोना वायरस से बचने के लिए हाथों की सफाई कैसे करें,  वीडियो में देखे

कोरोना वायरस (Coronavirus) दुनिया के 124 देशों में फैल चुका है। इस वायरस की वजह से दुनिया भर में तकरीबन 5000 लोग अपनी जान गवा चुके है। भारत में भी इस वायरस के 76 मामले सामने आ चुके है। पूरी दुनिया में इस वायरस को लेकर, इससे जुड़ी साफ-सफाई को लेकर लोगों को बताया जा रहा है। लोगों को साबुन या सैनिटाइजर से हाथ धोने की सलाह दी जा रही है। ऐसे में दिल्ली स्थित एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने बताया कि कैसे इस वायरस से बचने के लिए अपने हाथों को साफ रखा जाए। उन्होंने कहा है कि जब भी हम बाहर से आए हथेलियों को अच्छी तरह से साफ करें ताकि अगर कोई कीटाणु हो वो वह साफ हो जाएं। उन्होंने हथेलियों को साफ करने के लिए ये सुझाव दिए है।

कोरोना से लड़ने के लिए इस देश ने उठाया ये कदम, हो रही तारीफ, देखे वीडियो

- हथेलियों के आगे और पिछले हिस्से को अच्छी तरह से साफ करें
- हथेली में आगे को हिस्से को अच्छी तरह धोएं
- हथेली के पिछले हिस्से को साबुन या सैनिटाइजर से साफ करें
- हथेली में उंगलियों के बीच वाले हिस्से को साफ धोना
- अंगूठे वाला हिस्सा भी अच्छी तरह से साफ करें
- साबुन नहीं हो तो सैनिटाइजर से साफ करें
- इस बात का ध्यान रखें कि आप हथेली की सफाई रगड़कर अच्छी तरह से करें

कोरोना से पीड़ित डॉक्टर ने बताई आपबीती, शरीर में क्या-क्या हो रहा है ट्विटर पर बयां किया हाल

coronavirus,coronavirus news in hindi,coronavirus news,coronavirus health,Health,Health tips ,कोरोना वायरस, कोरोनावायरस,सैनिटाइजर, कोरोना वायरस से बचाव

सैनिटाइजर से ज्यादा साबुन फायदेमंद

यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ वेल्स के प्रोफेसर पॉल थॉर्डर्सन ने कोरोना वायरस से बचने के लिए साबुन को ज्यादा बेहतर विकल्प बताया है। साबुन वायरस में मौजूद लिपिड का आसानी से खात्मा कर सकता है। दरअसल साबुन में फैटी एसिड और सॉल्ट जैसे तत्व होते हैं जिन्हें एम्फिफाइल्स कहा जाता है। साबुन में छिपे ये तत्व वायरस की बाहरी परत को निष्क्रिय कर देते हैं। करीब 20 सेकंड तक हाथ धोने से वो चिपचिपा पदार्थ नष्ट हो जाता है जो वायरस को एकसाथ जोड़कर रखने का काम करता है। आपने कई बार महसूस किया होगा कि साबुन से हाथ धोने के बाद स्किन थोड़ी ड्राइ हो जाती है और उसमें कुछ झुर्रियां पड़ने लगती हैं। दरअसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि साबुन काफी गहराई में जाकर कीटाणुओं को मारता है। वहीं अगर सैनिटाइजर की बात करे तो जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के एक शोध के मुताबिक जेल, लिक्विड या क्रीम के रूप में मौजूद सैनिटाइजर कोरोना वायरस से लड़ने में साबुन जितना बेहतर नहीं है। कोरोना वायरस का सामना सिर्फ वही सैनिटाइजर कर सकेगा जिसमें एल्कोहल की मात्रा 70% अधिक होगी। सामान्य तौर इस्तेमाल होने वाला साबुन इसके लिए ज्यादा बेहतर विकल्प है।

WHO ने कहा कोरोना से जुड़ी ये 14 बातें पूरी तरह से झूठ, अफवाहों से बचे

अब घर पर बनाएं ये मॉस्क और बचे कोरोना वायरस से, देखे वीडियो

coronavirus,coronavirus news in hindi,coronavirus news,coronavirus health,Health,Health tips ,कोरोना वायरस, कोरोनावायरस,सैनिटाइजर, कोरोना वायरस से बचाव

कोरोना वायरस के लक्षण कुछ इस तरीके के होते हैं

- बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं
- इस वायरस में लगातार खांसी आती रहती है
- इसमें अचानक बुखार, नाक बहना, सांस लेने में तकलीफ और गले में खराश जैसी परेशानियां दिखती हैं
- इसके लक्षण शुरूआत में सामान्य फ्लू की तरह ही होते हैं
- सिर में तेज दर्द,निमोनिया, ब्रॉन्काइटिस और गले में खराश
- संक्रमण गंभीर होने पर निमोनिया और गुर्दे से जुड़ी बीमारियां होने लगती हैं
- यदि लक्षण आम सर्दी से ज्यादा महसूस हों तो किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाना चाहिए

ये देसी उपाय करेंगे कोरोनावायरस से आपका बचाव, जानें और रहें स्वस्थ

इससे बचने के लिए ये करना चाहिए

- अपने आसपास के लोगों के साथ कम से कम 3 फीट की दूरी बनाए रखना बेहतर होगा ताकि इंफेक्शन से आप बचे रहें
- नियमित तौर पर हाथ धोएं, यानि दिन में कई बार हाथों को कम से कम 20-30 सेकेंड तक कायदे से धोएं
- हाथों से बैक्टीरिया साफ करने के लिए एक अच्छे सेनेटाइजर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है
- जिन लोगों को खांसी या जुकाम हो उनसे भी खासी दूरी बनाए रखना बेहतर होगा
- हाथों से आंख, नाक और मुंह को बार-बार न छुएं
- इस बीमारी से बचने के लिए कच्चा या अधपका मांस खाने से परहेज करें
- खांसते और छींकते समय अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह से ढक कर रखें
- सांस की तकलीफ से पीड़िता मरीज के पास जाने से बचने की कोशिश करें
- छींकते या खांसते वक्त नाक और मुंह को टिशू से ढंके और बाद में इस टिशू को डस्टबिन में फेंक दें
- अच्छे मास्क और दस्ताने को प्रयोग में लाएं, ताकि इंफेक्शन से बचे रहें
- खांसी बुखार के वक्त यात्रा करने से परहेज करें
- स्मार्टफोन की स्क्रीन को भी हफ्ते में एक बार जरूर साफ करें
- बुखार,खांसी और जुकाम के लक्षण होते ही अच्छे डॉक्टर को दिखाएं

कोरोना के कहर से बचना चाहते है तो इन 8 बातों का जरुर रखे ध्यान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com