कोरोना से पीड़ित डॉक्टर ने बताई आपबीती, शरीर में क्या-क्या हो रहा है ट्विटर पर बयां किया हाल
By: Priyanka Maheshwari Fri, 13 Mar 2020 1:00:32
चीन से फैले कोरोना वायरस से दुनियाभर में करीब 5000 लोग मारे जा चुके हैं। भारत में अभी तक 76 मामले सामने आ चुके हैं जबकि एक शख्स की यहां कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी है। कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज पर क्या गुजरती है, शरीर में किस तरह का दर्द होता है इसे स्पेन के एक डॉक्टर ने बयां कर रहे हैं, जो खुद कोरोना से पीड़ित हैं।
कोरोना से पीड़ित स्पेन के 35 साल के डॉक्टर येल तुंग चेन ने अपनी बात लोगों तक पहुंचाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और बताया कि एक कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज पर क्या गुजरती है और उसे किस तरह की परिस्थितियों और हालातों से गुजरना पड़ता है। मैड्रिड के अस्पताल यूनिवर्सिटी ला पेज में मरीजों के इलाज के दौरान चेन को कोविड-19 वायरस संक्रमित हो गए थे। स्पेनिश डॉक्टर ने LBC News को बताया कि शिफ्त में खत्म होने के बाद मैं बीमार सा मसहूस करने लगा। तभी मैंने सोचा कि यह कोरोनावायरस का संक्रमण हो सकता है। लेकिन मैं किसी ऐसे शख्स के पास नहीं गया था जिसमें कोरोना का लक्षण हो।' अब डॉक्टर चेन हर रोज अपनी बीमारी के बारे में सोशल मीडिया पर बता रहे हैं। उनका मकसद दुनिया को इस बीमारी के दौरान होने वाले असर से रूबरू करना है।
Day 1 after #COVID diagnosis. Sore throat, headache (strong!), Dry cough but not shortness of breath. No lung US abnormalities. Will keep a #POCUS track of my lungs. #coronavirus @TomasVillen @ButterflyNetInc pic.twitter.com/wLtSc70pxQ
— Yale Tung Chen (@yaletung) March 9, 2020
पहले दिन कैसा हाल
पहले दिन ट्विटर पर अपनी बीमारी के बारे में बताते हुए डॉक्टर चेन ने बताया कि गले में काफी खराश है, काफी तेज सिरदर्द है, सूखी खांसी है लेकिन सांस लेने में तकलीफ नहीं है। फेफड़े में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। अपने फेफड़े के POCUS (पॉइंट ऑफ केयर अल्ट्रासाउंड) पर नजर रखूंगा। अपने घर में अलग-थलग रह रहे डॉक्टर चेन हर रोज ट्वीट में अपने शरीर के दर्द के बारे में लोगों को बता रहे हैं।
दूसरे दिन का ट्वीट
इलाज के अपने दूसरे दिन का अनुभव साझा करते हुए डॉ। चेन ने लिखा, 'कोराना का पता लगने बाद दूसरा दिन। गले में खराश कम है और खांसी तथा सिरदर्द (भगवान का शुक्र है!) भी कम है। अभी भी छाती में दर्द या सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है।'
Day 2 after #COVID diagnosis. Less sore throat, cough & headache (thank God!), still no shortness of breath or pleuritic chest pain. #POCUS update: small bilateral pleural effusion, thickened pleural line & basal b-lines (plaps). #coronavirus @TomasVillen @ButterflyNetInc pic.twitter.com/tpKkeFdhac
— Yale Tung Chen (@yaletung) March 10, 2020
तीसरे दिन का ट्वीट
डॉक्टर चेन ने तीसरे दिन के बारे में जानकारी देते हुए कि अभी तक गले में खराश और सिरदर्द नहीं है। कल कफ वाला दिन था, अभी तक सांस लेने में तकलीफ या सीने में दर्द नहीं है। डायरिया शुरू हो गया है। खुशी की बात है कि कफ में कमी आई है।
Day 3 after #COVID diagnosis. No sore throat/headache. Yesterday was cough day, still no shortness of breath/chest pain. Diarrhea started, lucky cough got better. #POCUS update: similar effusion, seems less thickened pleural line + no b-lines (PLAPS). #mycoviddiary @TomasVillen pic.twitter.com/ycJfQNtLL8
— Yale Tung Chen (@yaletung) March 11, 2020
चौथे दिन डॉक्टर ने बताया क्या हाल
डॉक्टर चेन ने चौथे दिन का अपडेट देते हुए बताया कि और ज्यादा कफ हो गया है, थकान भी लग रही है। अभी भी कोई अपच / सीने में दर्द नहीं है।
बता दे, पत्नी और बच्चे को इस खतरे से बचाने के लिए डॉक्टर चेन ने अपना टेस्ट कराने का फैसला किया। कुछ देर बाद उन्हें कोरोना वायरस से पीड़ित होने का पता चला। डॉक्टर ने बताया, 'जैसे ही पता चला मैंने अपने कमरे में खुद को अलग-थलग कर लिया। मैं घर में अपने लोगों से बिल्कुल कट गया हूं। यह मेरे जीवन का सबसे खराब क्षण है, मैं अपनी पत्नी, बच्चों और परिवार के साथ नहीं मिल पा रहा हूं।'
Day 4 after #COVID diagnosis. More cough & tiredness (very badly), still no dyspnea/chest pain. #POCUS update: Right side on resolution, Left side a more thickened pleural line + 2 subpleural consolidations. #mycoviddiary @TomasVillen pic.twitter.com/KBUf084mkC
— Yale Tung Chen (@yaletung) March 12, 2020