लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती सैफ अली खान की हालत में सुधार, डॉक्टर बोले - घाव गहरा होता तो हो सकता था लकवा
By: Sandeep Gupta Thu, 16 Jan 2025 11:22:14
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उनकी देखरेख कर रहे डॉक्टर नितिन डांगे ने बताया कि सैफ अब पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनकी स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। डॉक्टर ने बताया कि सैफ पर कुल 6 घाव थे, जिनमें से 4 गहरे और 2 साधारण घाव थे। उनकी पीठ में 2.50 इंच लंबा चाकू का टुकड़ा घुसा था। डॉक्टर ने चेतावनी दी कि अगर यह चाकू थोड़ा और गहरा घुस जाता, तो सैफ को लकवा मार सकता था। लेकिन भगवान की कृपा से वह इस गंभीर स्थिति से बच गए।
डिस्चार्ज मिलने की संभावना
डॉक्टरों के अनुसार, सैफ अली खान को अगले दो दिनों में डिस्चार्ज किया जा सकता है। उनकी फिजियोथेरेपी जल्द शुरू होगी, और उन्हें चलने-फिरने के लिए तैयार किया जाएगा। एक हफ्ते के भीतर सैफ अपनी शूटिंग पर लौटने के लिए तैयार हो सकते हैं।
रात के समय घर में हुआ हमला
हमला बीती रात करीब 2 बजे हुआ, जब एक हमलावर सैफ के घर में घुस गया। एफआईआर के मुताबिक, हमलावर ने बाथरूम से बाहर निकलते ही सैफ को धमकी दी और 1 करोड़ रुपये की मांग की। इस दौरान हमलावर ने सैफ के छोटे बेटे जेह की तरफ हेक्साब्लेड लेकर दौड़ने की कोशिश की।
स्टाफ ने बचाई जान
हमले के दौरान सैफ की स्टाफ नर्स ने हमलावर को रोकने की कोशिश की, जिसमें उनकी उंगली में चोट आई। इसके बाद जब सैफ हमलावर को रोकने के लिए आगे आए, तो उन पर एक के बाद एक कई बार हेक्साब्लेड से वार किया गया। हमले के दौरान सैफ का स्टाफ अलर्ट हो गया और हमलावर को भागने पर मजबूर कर दिया।
डॉक्टर की सलाह और सुरक्षा पर जोर
डॉक्टर नितिन डांगे ने कहा कि सैफ को जल्द ही फिजियोथेरेपी की जरूरत होगी और उन्हें कुछ समय तक विशेष सावधानी बरतनी होगी। इस घटना के बाद सैफ अली खान के घर और परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़े :
# सामने आई सैफ अली खान के हमलावर की तस्वीर, सीढ़ियों पर बैठा नजर आया
# सैफ अली खान हमला: हमलावर की हुई पहचान, हमले से कुछ घंटे पहले घर में घुसा था