महंगी क्रीम या लोशन की बजह इन घरेलू तरीकों की मदद से बढाये स्तनों का आकार
By: Megha Thu, 26 July 2018 5:22:51
स्तन स्त्रीत्व का प्रतीक होते। बड़े और सुडोल स्तन स्त्री की खूबसूरती में चार चाँद लगते है। स्तन छोटे या बड़े दोनों ही तरह के हो सकते है। स्तनों का आकार बढ़ाने के लिए बहुत महिलाये क्रीम या लोशन का इस्तेमाल करती है जिनसे उन्हें कोई फायदा नही मिला है। स्तनों का आकार वैसे का वैसा ही रहता है। आज हम आपको घर के कुछ ऐसे उपाय बतायेंगे जिनको करने से आपके स्तनों आकार बढ़ जायेगा। तो आइये जानते है इस बारे में....
* मेथी दाना
मेथीदाना बहुत ही उपयोगी जड़ी बूटी है जो महिलाओं के स्तनो के आकार को बड़ा करने के काम भी आती है रात को सोने से पहले दो चम्मच मेथी दाना के पाउडर लें और इसे पानी में अच्छी तरह से मिलाएं, इसका पेस्ट बना लें और इस बनाए हुए पेस्ट को अपने स्तनों पर 10 मिनट के लिए हल्के हाथ से मसाज करे, इससे स्तनों का आकार बढ़ जायेगा।
* सोंफ
स्तनो का आकार बढ़ाने के लिए सौंफ़ बीज का भी उपयोग किया जा सकता है। सौंफ़ के बीज का उपयोग करने के लिए कॉड लिवर के तेल में सौंफ़ के बीज को गर्म करें जब तक तेल लाल नहीं हो जाता है। इसे ठंडा करने के बाद, अपने स्तनों की इस तेल के साथ 15 मिनट के लिए मालिश करें और एक घंटे बाद धो लें। इस उपाय को दिन में दो बार दोहराएं।
* जैतून तेल
जैतून के तेल से अपने स्तनों की मालिश करें और सुबह शाम को इस प्रक्रिया को दोहरायें जैतून के तेल को अपने स्तनों पर ऊपर से नीचे अच्छी तरह से लगाएं ,इसे लगभग 10-15 मिनट के लिए प्रतिदिन दो बार मालिश करें।
* प्याज का रस
प्याज का रस स्तनों को बढ़ावा देने में सहायक होता है,इसके लिए दो चम्मच प्याज और एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच शहद इन्हें आपस में मिला ले और लेप बना ले इसे रात में सोने से पहले अपने स्तनों पर अच्छी तरह से स्तनों पर लगा लें, रात भर इस लेप को लगाकर रखे सुबह उठते ही अपने स्तनों को धो ले। इस उपाय से भी स्तन बढ़ते है।