ये 5 नुस्खें दिलाएंगे बालतोड़ में आपको राहत, जानें और आजमाए

By: Ankur Mon, 30 Aug 2021 4:17:26

ये 5 नुस्खें दिलाएंगे बालतोड़ में आपको राहत, जानें और आजमाए

शरीर से जुड़ी कोई समस्या कब आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता हैं। ऐसी ही एक समस्या हैं बालतोड़ जो कि बहुत सामान्य बात हैं लेकिन इसमें उठने वाला दर्द असामान्य हैं। इससे शरीर के किसी हिस्से का बाल जड़ से टूट जाता है और वहां गांठ या फोड़ा हो जाता है और असहनीय दर्द का अहसास करवाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपको बालतोड़ में राहत मिलेगी। तो आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में।

पान के पत्ते

बालतोड़ के इलाज के लिए पान के पत्ते बहुत कारगर साबित हो सकते है। इसके लिए पान के पत्ते को गर्म करके उसमें कैस्टर ऑयल लगाकर बालतोड़ पर रखकर कपड़े से बांध ले। 3-4 दिन में ही छुटकारा पाया जा सकता है।

Health tips,health tips in hindi,home remedies,hair breakage remedies ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, बालतोड़ के उपाय

नीम

नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल गुण होता है। यह बालतोड़ को आपके शरीर से बिना किसी साइड इफेक्ट के दूर कर देता है। इसके लिए मुट्ठी भर नीम की पत्तियों को पीसकर लेप बना लें और इसे लगा लें।

मेंहदी

मेंहदी कई तरह की एलर्जी से निजात दिलाता है। इसके ठंडे गुण के कारण यह जलन को शांत कर देती है। अगर आपको बालतोड़ वाली जगह में ज्यादा जलन हो रही है तो आप मेंहदी का इस्तेमाल कर सकते है। मेंहदी भिगोकर उसका गाढ़ा लेप तैयार करें और लगाएं, राहत मिलेगी।

Health tips,health tips in hindi,home remedies,hair breakage remedies ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, बालतोड़ के उपाय

हल्दी

हल्दी में भरपूर मात्रा में एंटी इफ्लेमेटरी और नैचुरल ब्लड प्यूरिफायर पाए जाते हैं, जो कि चोट और सूजन में काफी आराम देता है। बालतोड़ की समस्या में इसे लगाकर आप दर्द और सूजन की समस्या से निजात पा सकते है।

प्याज

प्याज में एंटीसेप्टिक गुण होते है, जिसके कारण यह बालतोड़ के उपचार में काम आता है। इसके लिए प्याज का एक स्लाइस घाव पर रखें और उसपर कपड़ा बांध लें। एक-दो घंटे के बाद कपड़े को हटा लें, राहत होगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com