क्या हर 15 मिनट में पानी पीने से बचा जा सकता है कोरोना वायरस से?

By: Priyanka Maheshwari Mon, 30 Mar 2020 11:21:26

क्या हर 15 मिनट में पानी पीने से बचा जा सकता है कोरोना वायरस से?

कोरोना वायरस (Coronavirus) के जानलेवा खतरे से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपयोग कर रहे है। सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से बचने के लिए कई टिप्स वायरल हो रहे है। हालाकि, इनमे से कुछ गलत भी है और जो सही लग रहे है उनको लेकर भी कई तरह के सवाल मन में उठ रहे है। ऐसे में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें यह बताया जा रहा है कि पानी पीकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। पोस्ट में कहा गया है कि मुंह और गले को हमेशा गीला रखना चाहिए और हर 15-20 मिनट में गर्म पानी पीना चाहिए। इसके पीछे तर्क भी दिया जा रहा है। जिसमे कहा जा रहा है कि गर्म पानी पिने से हमारी ग्रासनली से वायरस साफ हो जाएंगे और फिर पेट में जाकर एसिड से मर जाएंगे।

coronavirus,drinking water,coronavirus infection,coronavirus health,coronavirus updates,coronavirus news,Health tips ,कोरोना वायरस,हेल्थ

ऐसे में लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन ऐंड ट्रॉपिकल मेडिसिन में एपिडेमोलॉजिस्ट कल्पना सबापैथी ने बीबीसी फ्यूचर का कहना है कि संक्रमण किसी एक वायरल कण से नहीं बल्कि हजारों या लाखों पार्टिकल्स के संपर्क में आने से होता है इसलिए ग्रासनली से कुछ की सफाई से बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। इस थ्योरी की एक ये भी दिक्कत है कि इसमें केवल संभावना है कि आप सारे वायरस को अपने पेट तक पहुंचाकर मार सकें। आप तब तक अपनी नाक से भी कुछ वायरस अपने भीतर ले जा चुके होंगे। अगर ये भी मान लें कि वायरस आपकी नाक या ग्रासनली तक नहीं पहुंच पाया तो भी ये आपके शरीर में अन्य तरीकों से भी पहुंच सकता है। कई लोग अपनी आंखों को छूकर भी संक्रमण अपने शरीर के भीतर पहुंचा सकते हैं।

वैसे भी मुंह के जरिए कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का मुख्य तरीका नहीं है। किसी संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से निकली छींटों को सांस में लेने से कोरोना वायरस ज्यादा फैलता है।

कहीं आप भी तो नहीं कोरोना से जुड़ी इन 12 गलतफहमियों का शिकार, WHO ने किया स्पष्ट
कोरोना वायरस का जल्दी शिकार बनते हैं कमजोर फेफड़े, इन उपायों से बनाए इन्हें मजबूत
WHO : शिशु को इस तरह स्तनपान करवा सकती हैं कोरोना पीड़ित मां


coronavirus,drinking water,coronavirus infection,coronavirus health,coronavirus updates,coronavirus news,Health tips ,कोरोना वायरस,हेल्थ

डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस से संक्रमित कुछ मरीजों में उल्टी या दस्त जैसे लक्षण दिख रहे हैं। चीन के कुछ एक्सपर्ट्स ने आगाह भी किया है कि ये पाचन तंत्र के संक्रमित होने के भी संकेत हो सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड-19 से संक्रमित 50% लोगों के मल में भी वायरस मौजूद पाया गया है। पानी पीने से कोरोना वायरस के संक्रमण रुकने को लेकर अभी तक कोई वैज्ञानिक पुष्टि नहीं हुई है।

कौनसी चीजें बना सकती हैं आपको कोरोना वायरस का शिकार, जानें यहांजानें कोरोना वायरस शरीर से बाहर कितनी देर रहता है?
कोरोना वायरस कैसे कुछ ही दिनों में फेफड़ों को कर देता है बर्बाद, देखे तस्वीरें

इससे मिलती-जुलती अभी तक सिर्फ एक स्टडी आई है। इस रिसर्च में जांच की गई थी कि क्या पानी से गार्गल करने से श्वसन संबंधी संक्रमण रोके जा सकते हैं। जापान में यह तरीका बेहद लोकप्रिय है। स्टडी में पाया गया कि दिन में तीन बार पानी से गार्गल करने वाले लोगों को एंटीसेप्टिक सल्यूशन या गार्गल ना करने वालों की तुलना में संक्रमण का कम खतरा था। हालांकि, इसे कोरोना वायरस के मामले में भी सच मानकर सुरक्षित महसूस करना लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

स्टडी में हुआ खुलासा, कोरोना का ज्यादा खतरा सिगरेट पीने वालों को
डॉक्टरों को भी कोरोना वायरस का खतरा, फैल रहा कुछ इस तरह
कोरोना का खतरा बढ़ा रही आपकी ये 2 आदतें, रहें जरा संभलकर

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com