जानें कोरोना वायरस शरीर से बाहर कितनी देर रहता है?

By: Pinki Sun, 29 Mar 2020 11:08:21

जानें कोरोना वायरस शरीर से बाहर कितनी देर रहता है?

अमरीकन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑर हेल्थ ने अपने रिसर्च में पाया है कि ये थूक के कणों में कोरोना वायरस (Coronavirus) 3-4 घंटों तक ज़िंदा रह सकते हैं और हवा में तैर सकते हैं। लेकिन अगर ये कण दरवाज़े का हैंडल, लिफ्ट बटन जैसे धातु जैसी सतहों पर ये 48 घंटों तक एक्टिव रह सकते हैं।

वहीं अगर कण स्टील की सतह पर गिरा तो गिरा तो वो 2-3 दिन तक एक्टिव रह सकता है। कुछ पुराने रिसर्च के आधार पर ये भी कहा जा सकता है कि कोरोना वायरस अनुकूल परिस्थितियों में एक हफ्ते तक भी एक्टिव रह सकते हैं। कपड़ों जैसे नरम सतहों पर कोरोना वायरस (Coronavirus) बहुत लंबे वक्त तक नहीं जिंदा रहता।

coronavirus,corona virus,body,coronavirus infection,Health,health updates ,कोरोना वायरस

ऐसे में अगर आप एक दो दिन तक एक ही कपड़ा नहीं पहनते तो वायरस एक्टिव नहीं रहेगा। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि किसी संक्रमित सतह को छूने से आपको कोरोना वायरस हो ही जाएगा। जब तक ये आपके मुंह, आंख, नाक के ज़रिए आपके शरीर में नहीं जाता, तब तक आप ठीक हैं।

इसलिए अपने मुंह को छूना या बिना हाथ धोए खाना बंद कर दें। इसका मतलब है कि जिसको कोरोना हुआ है और उसने कुछ छुआ या छींका तो वही चीज़ आपने छू ली और आंख नाक मुंह के ज़रिए आपके शरीर में वायरस चला गया तो संक्रमण हो सकता है। ये ध्यान रहे कि सिर्फ छूने से नहीं, बल्कि आपके शरीर में जाने से संक्रमण होगा।

coronavirus,corona virus,body,coronavirus infection,Health,health updates ,कोरोना वायरस

आपको बता दे, कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरी दुनिया में अभी तक 30,800 से ज्यादा मौतें हो चुकी है। 6,67,000 से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। अमेरिका में सबसे ज्यादा 1,23,000 से ज्यादा मामले आ चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या अमेरिका में 2000 से ज्यादा हो गई है। इटली में मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, यहां पर 24 घंटे में 800 से अधिक मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 10,000 से अधिक हो गई है। ब्रिटेन में एक दिन में 260 मौत की खबर है। यहां अब तक 1019 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है। वहीं, स्पेन में कोरोना वायरस से 24 घंटे के भीतर 832 लोगों की मौत हो गई। यहां मरने वालों की संख्या 5000 पार हो चुकी है। पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले शनिवार को 1,321 पर पहुंच गए और 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारत की बात करे तो शनिवार को अब तक के सबसे ज्यादा 179 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1000 के पार चली गई है। जबकि अब तक इस वायरस से 25 लोगों की जान गई है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com