'पैडमैन' में अक्षय को लेकर निर्देशक आर.बाल्की ने बोली यह बात 'अक्षय नहीं होंगे तो लोग...

By: Priyanka Maheshwari Thu, 21 Dec 2017 2:41:12

'पैडमैन' में अक्षय को लेकर निर्देशक आर.बाल्की ने बोली यह बात 'अक्षय नहीं होंगे तो लोग...

आगामी फिल्म 'पैडमैन' के एक गाने के लांच के दौरान निर्देशक आर.बाल्की, अभिनेता अक्षय, उनकी पत्नी और फिल्म निर्माता ट्विंकल खन्ना और अभिनेत्री राधिका आप्टे के साथ मौजूद थे। आर.बाल्की से जब पूछा गया कि 'पैडमैन' के आपने अक्षय को ही क्यों चुना तो उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार फिल्म के लिए बिल्कुल सही शख्स हैं। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म में अक्षय नहीं होंगे तो लोग यह फिल्म किसके लिए देखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अक्षय ने मुझसे पूछा था कि क्या मैं हूं कि वह फिल्म में यह भूमिका निभाएं। मेरे दिमाग में पहली बार यही आया कि इसलिए तो लोग फिल्म देखेंगे।

उन्होंने कहा, "अक्षय यह भूमिका निभाने के लिए बिल्कुल सही व्यक्ति हैं और उस समय केवल हमें मुरुगनाथम के जीवन बारे में पता था। हमें यह भी नहीं पता था कि इस पर फिल्म कैसे बनेगी।"

'पैडमैन' बाल्की द्वारा निर्देशित हिंदी कॉमेडी फिल्म है। इसमें अक्षय, सोनम कपूर और राधिका आप्टे जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

यह फिल्म 26 जनवरी, 2018 को रिलीज होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com