'मिर्जापुर' की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, वेब सीरीज पर भड़कीं सांसद अनुप्रिया पटेल, PM मोदी और CM योगी से की कार्रवाई की मांग

By: Pinki Sat, 24 Oct 2020 5:03:06

'मिर्जापुर' की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, वेब सीरीज पर भड़कीं सांसद अनुप्रिया पटेल, PM मोदी और CM योगी से की कार्रवाई की मांग

मिर्जापुर वेब सीरीज का दूसरा भाग 22 अक्तूबर को OTT पर रिलीज हो चुका है और धूम मचा रहा है। इसका पहला भाग भी काफी पसंद किया गया और दूसरे भाग का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जैसे ही प्राइम वीडियो पर यह सीरीज आई लोग इसे देखने टूट पड़े और इसे लेकर कमेंट की सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई। पूर्वांचल की पृष्ठभूमि पर बनी इस वेब सीरीज में मिर्जापुर को केंद्र में रखा गया है। लेकिन, इस फिल्म में दिखाई गई हिंसा मिर्जापुर जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल रास नहीं आ रही। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है।

mirzapur,mirzapur web series,anupriya patel,narendra modi,yogi adityanath,news ,मिर्जापुर

सांसद ने की कार्रवाई की मांग

पूर्व केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर वेब सीरीज पर कार्रवाई की मांग कर डाली है। उन्होंने ट्वीट किया 'मिर्जापुर वेब सीरीज के जरिए इसे हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है। इस सीरीज के माध्यम से जातीय वैमनस्य भी फैलाया जा रहा है। मिर्जापुर जिले की सांसद होने के नाते इन्होंने मांग की है कि इसकी जांच होनी चाहिए और इसके खिलाफ कार्रवाई हो। पीएम और सीएम के नेतृत्व में मिर्जापुर विकासरत है और यह सामाजिक समरसता का केंद्र है।'

अनुप्रिया ने ट्वीट में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जिला विकास कर रहा है। यह समरसता का केंद्र है। लेकिन वेब सिरीज में इसे हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है। मिर्जापुर जिले की सांसद होने के नाते मेरी मांग है कि इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जानी चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com