अनुसूचित जाति की भावनाओं को आहत करने के आरोप में सलमान और शिल्पा के खिलाफ मामला दर्ज

By: Priyanka Maheshwari Sat, 23 Dec 2017 4:11:27

अनुसूचित जाति की भावनाओं को आहत करने के आरोप में सलमान और शिल्पा के खिलाफ मामला दर्ज

बॉलीवुड के दंबग सलमान खान और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के खिलाफ अनुसूचित जाति की भावनाओं को आहत करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन दोनों अभिनेताओं ने सार्वजनिक मंच पर 'भंगी' शब्द का प्रयोग किया था।

अंधेरी पुलिस थाने में शनिवार को नवीन रामचंद्र लाड़ी ने शिकायत दर्ज कराई। नवीन रोजगार अगहरी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के महासचिव और अनुसूचित जाति (माहार) के सदस्य हैं।

लाड़ी के वकील द्वारा जारी बयान में कहा गया, 'कटरीना के साथ एक टीवी शो में पहुंचे सलमान ने 'भंगी' शब्द का प्रयोग कर अनुसूचित जाति समुदाय का अपमान किया।'

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी अपने साक्षात्कार में कहा, 'क्या मैं भंगी जैसी दिखती हूं।' ऐसा प्रतीत हो रहा कि वह अपने बयान से पूरे समाज के प्रति हीनभावना को बढ़ावा दे रही हैं, सलमान ने भी जानबूझकर अनुसूचित जाति का अपमान किया है। दोनों अभिनेताओं ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पीओए) संशोधन अधिनियम 2015 के तहत यू/एस/ 3(1)(आर) (यू), 26/1/2016, 7(1)(सी)(डी) सिविल अधिकार अधिनियम, 1995 के तहत अपराध किया है।

लाड़ी ने यह भी कहा, "मैंने अनुसूचित जाति का सदस्य होने के कारण खुद को अपमानित और प्रताड़ित महसूस किया है। सलमान और शिल्पा द्वारा दिए गए बयानों से मुझे बहुत दर्द और बुरा लगा है।"

वही सलमान खान की बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म धमाका करेगी इसमें कोई दो राय नहीं थी और ऐसा ही हुआ इस फिल्म को लेकर दर्शकों में कितना क्रेज था की फिल्म ने अपने पहले दिन में शानदार ओपनिंग की है। ज्यादातर मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों ने अपनी सभी स्क्रीन्स पर इसके मार्निंग शो रखे। मार्निंग शो में दर्शकों की संख्या 80 प्रतिशत के करीब रही वही रात तक सभी शो 100 प्रतिशत फुल रहे। लोगो का सलमान के प्रति दीवाना पन को देखतें हुए भारत में 'टाइगर जिंदा है' ने पहले दिन में 33.75 करोड का कारोबार कर लिया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com