तांडव विवाद: BJP व‍िधायक राम कदम ने कहा- सैफ अली खान, हम आ रहे हैं आपके घर, हमारे स्वागत के लिए तैयार रहिए

By: Pinki Wed, 20 Jan 2021 09:41:24

तांडव विवाद: BJP व‍िधायक राम कदम ने कहा- सैफ अली खान, हम आ रहे हैं आपके घर, हमारे स्वागत के लिए तैयार रहिए

सैफ अली खान-डिंपल कपाड़िया की वेब सीरीज 'तांडव' शुक्रवार को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई। रिलीज होते ही ये सीरीज़ विवादों में घिरती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर दर्शक सीधे आरोप लगा रहे हैं कि इसमें भगवान शिव और भगवान राम का अपमान किया गया है। सीरीज की रिलीज के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम कदम ने सीरीज़ के मेकर्स के खिलाफ हिंदू देवताओं के अपमान का आरोप लगाते हुए घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं, राम कदम ने राम भ‍क्‍तों और श‍िव भक्‍तों से एक्‍टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर के बाहर इकट्ठा होने की अपील की है।

राम कदम ने ट्व‍िटर पर ल‍िखा, 'सभी देशवासी तथा रामभक्तों और शिव भक्तों चलो चलो सैफ अली खान के निवास पर!'।

उन्‍होंने आगे ट्वीट में ल‍िखा, 'सैफ अली खानजी वेब सिरीज़ 'तांडव' की स्क्रिप्ट सुनते वक़्त वेब सीरीज में देवी देवताओं, हिन्दू धर्म का अपमान जनक शब्दों व दृश्यों का हिस्सा भी आपके सामने आया। तब आपने खामोशी क्यों रखी? क्यों नही निर्माताओ को रोका? क्या आप का भी सीरीज में दिखाए गए अपमान जनक दृश्यों, डायलॉग को समर्थन था? यदि विरोध था तो आपने समाज बाटने वाले लोगो के साथ काम क्यों किया?'

कदम ने आगे अपने ट्वीट में ल‍िखा, 'सैफ अली खान आप प्रतिभाशाली और देश के सम्मानित कलाकार हो। पर आपके अतीत में दिए कई बयान हमें इन सवालों को पूछने के लिए मजबूर करते हैं। आपको इन सवालों का जवाब तत्काल देना होगा। अब आपके निवास पर आकर इन सवालों पूछना हमारी मजबूरी है। देश को जवाब दीजिए या हमारे स्वागत के लिए तैयार रहिए। #tandavwebseries #boycttamazonproducts

bjp leader ram kadam,tandav,tandav web series,saif ali khan,dimple kapadia,tandav web series disputes,entertainment ,सैफ अली खान,तांडव

मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज

राम कदम ने 'तांडव' के मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा है कि सीरीज़ के अभिनेता, निर्देशक और निर्माता के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने से पहले राम कदम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी सीरीज़ को बैन करने मांग की और कई आरोप लगाए।

उन्होंने लिखा, 'आखिरकार क्यों हर बार फिल्मों और वेब सीरीज में हिन्दू देवी देवताओं को अपमानित करने का काम किया जाता है। ताजा उदाहरण नई वेब सीरीज 'तांडव' है। सैफ अली खान एक बार फिर ऐसी फिल्म या सिरीज़ का हिस्सा है जो हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुचाता है। डायरेक्टर अली अब्बास जफर को सिरीज़ से भगवान शिव का मजाक बनाने वाला हिस्सा हटाना होगा। एक्टर जीशान अयूब को माफ़ी मांगना होगा। जब तक जरूरी बदलाव नहीं होते तब तक तांडव का बहिष्कार किया जाएगा।'

आपको बता दें कि तांडव वेब सीरीज पर जमकर व‍िवाद छ‍िड़ा हुआ है। इस व‍िवाद के बाद मेकर्स लोगों की संवेदनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांग चुके हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com