सोनू सूद ने फिर जीता दिल, 200 इडलीवालों को भेजा तमिलनाडु

By: Pinki Sat, 06 June 2020 8:35:52

सोनू सूद ने फिर जीता दिल, 200 इडलीवालों को भेजा तमिलनाडु

एक्टर सोनू सूद की हर तरफ तारीफें हो रही हैं। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण हुए लॉकडाउन (Lockdown) के बीच जब प्रवासी मजदूरों के पास काम धंधा नहीं है और लोग अब अपने गांव की तरफ पैदल ही निकल रहे हैं। ऐसे में सोनू बसों के जरिए उन्हें निशुल्क उनके घर भेज रहे है। इस दौरान उन्होंने उनके खाने पीने की भी व्यवस्था कर रहे है। अब एक बार फिर सोनू ने तमिलनाडू के 200 इडलीवालों को वापस भेजा है।

आपको बता दें कि इस दौर में सोनू सूद लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। सोनू सूद बस और फ्लाइट के बाद अब ट्रेन से प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेज रहे हैं। लॉकडाउन प्रभावितों की मदद के अलावा सोनू सूद ने चक्रवात निसर्ग से प्रभावित लोगों की मदद की है। सोनू सूद और उनकी टीम ने तटीय इलाकों के नजदीक रहने वाले चक्रवात ‘निसर्ग’ से प्रभावित 28,000 लोगों को रहने की जगह और खोने-पीने का सामान मुहैया कराया है।

एशिया इंडिया से 173 प्रवासी श्रमिकों को भेजा घर

सोनू सूद ने एयर एशिया इंडिया के एक विमान से मुंबई से 173 प्रवासी श्रमिकों को उनके घर उत्तराखंड भेजा है। एयर एशिया इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि एयरबस ए320 मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुक्रवार दोपहर करीब एक बजकर 57 मिनट पर 173 प्रवासी श्रमिकों को लेकर रवाना हुई। प्रवक्ता ने बताया कि विमान शाम चार बजकर 41 मिनट पर देहरादून के जौली ग्रांट हवाई अड्डे पर उतरा। इसके बाद सोनू सूद ने कहा कि एक और चार्टर्ड विमान के उड़ान भरने के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी श्रमिकों की मदद करने की हमारी कोशिश और मजबूत हुई है। उन्होंने कहा, 'इनमें से ज्यादातर को कभी विमान से यात्रा करने का मौका नहीं मिला था, और अपने घर-परिवार तक पहुंचने के लिए जब वे एयर एशिया इंडिया के विमान में प्रवेश कर रहे थे तो उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी।'

View this post on Instagram

घर चलें❣️@goel.neeti

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) on

167 महिला श्रमिकों को चार्टर्ड विमान से भेजा ओडिशा

आपको बता दें कि इससे पहले सूद ने केरल में फंसे 167 प्रवासी महिला श्रमिकों को चार्टर्ड विमान से ओडिशा भेजा था। ये सभी 167 महिलाएं कोच्चि की एक फैक्टरी में सिलाई-कढ़ाई का काम करती थी। कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते इनकी फैक्टरी बंद हो गई और ये लोग इधर-उधर भटक रहे थे। पहले ही हजारों प्रवासी मजदूरों की मदद कर चुके सोनू ने इन महिलाओं की मदद की।

एक्टर राजेश करीर की मदद के लिए आगे आए सूद

हाल ही में आर्थिक तंगी से परेशान टीवी एक्टर राजेश करीर (Rajesh Kareer) ने लोगों से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने मदद के हाथ आगे बढ़ाए। अब इस संकट की घड़ी में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी राजेश करीर से उनकी मदद करने का वादा किया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com