यूजर ने दिलजीत दोसांझ पर लगाया किसानों की आड़ में राजनीति करने का आरोप तो सिंगर ने दिया करारा जवाब

By: Pinki Fri, 02 Oct 2020 12:12:10

यूजर ने दिलजीत दोसांझ पर लगाया किसानों की आड़ में राजनीति करने का आरोप तो सिंगर ने दिया करारा जवाब

पंजाब के मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) पिछले कुछ समय से किसानों से जुड़े नए बिल (Farmers Bills) को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने किसानों के प्रति अपना समर्थन भी जताया। वहीं, दिलजीत दोसांझ के इन ट्वीट को लेकर एक यूजर ने उनपर राजनीति की तैयारी करने का आरोप लगाया, जिसका खुद पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।

दरअसल इस ट्विटर यूजर ने लिखा- ये सभी सिंगर्स किसानों के हित में समर्थन देने से डरते हैं क्योंकि इन्हें लगता है कि अगर इन्होंने किसानों का सपोर्ट किया तो वे केंद्र सरकार के निशाने पर आ जाएंगे। दिलजीत तुम्हें शर्म आनी चाहिए, तुम्हारी असली मां तुम्हारी धरती है जिसने तुम्हें सब कुछ दिया है।

दिलजीत ने भी इस ट्वीट पर पंजाबी में रिएक्ट करते हुए कहा- लगता है तुम ट्विटर पर नए हो। जाओ जाकर पोस्ट्स चेक करो। मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल आवाज उठाने के लिए तुमसे बेहतर तरीके से करता हूं। मैं जहां भी होता हूं, मैं इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करता हूं। इस तरह की बातें करने का कोई फायदा नहीं है, हम सबको अपनी जिम्मेदारी पता होनी चाहिए।

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) पर एक यूजर ने राजनीति में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा, 'पाजी लग तो यही रहा है कि किसान की आड़ में आप भी राजनीति की तैयारी कर रहे हो।' इसपर यूजर को करारा जवाब देते हुए दिलजीत दोसांझ ने लिखा, "हां, सारा पंजाब जो सड़कों पर आ गया है, वो राजनीति की ही तैयारी कर रहा है। हद्द है, अकल के हाथ पैर मार लो कोई, हर बात पर राजनीति। ओये बस करो और शर्म कर लो थोड़ी।"

इस कमेंट वॉर के बाद कुछ यूजर्स ने दिलजीत को ऐसे लोगों से ना उलझने के लिए कहा और ये भी कहा कि आप कुछ भी कर लो, लेकिन कुछ लोग आपकी आलोचना ही करेंगे। इस पर बात करते हुए दिलजीत ने कहा कि नहीं मैं किसी की परवाह नहीं कर रहा। कई लोगों को लगता है कि सेलेब्रिटी है, कुछ भी बोल दो लेकिन मैं कोई सेलेब्रिटी नहीं हूं, गांव का लड़का हूं और किसान का बेटा हूं। मुझे नहीं पता कि इन लोगों का एजेंडा क्या है। सिर्फ भगवान ही जानता है। गौरतलब है कि दिलजीत लगातार किसानों को इस मामले में सपोर्ट कर रहे हैं।

बता दें कि दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ-साथ एमि विर्क, मीका सिंह और उर्मिला मातोंडकर जैसे कई कलाकारों ने भी किसानों का समर्थन किया। वहीं, दूसरी तरफ कृषि बिल के खिलाफ देशभर के किसानों ने आज भारत बंद बुलाया है। पंजाब-हरियाणा में भी किसान पिछले कई दिनों से कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन समेत विभिन्न किसान संगठन इस बंद में शामिल हैं। किसान संगठनों को कांग्रेस, राजद, समाजवादी पार्टी, अकाली दल, आप, टीएमसी समेत कई राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है। पंजाब के किसान कल (गुरुवार, 24 सितंबर) से ही तीन दिनों के रेल रोको आंदोलन पर हैं। वहां किसान रेलवे ट्रैक पर डटे हुए हैं और बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# देश में लगातार बढ़ रहे रेप मामलों से भड़की कृति सेनन, पूछा - 'ये सब कब खत्म होगा?'

# समुद्र में मछलियों के बीच तैरती दिखीं Mouni Roy, Video शेयर कर दिखाया अंदर का नजारा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com