बिग बॉस 11 : इस बार एक साथ 7 सदस्य हुए घर से बेघर होने के लिए नोमिनेट

By: Priyanka Maheshwari Mon, 18 Dec 2017 12:51:29

बिग बॉस 11 : इस बार एक साथ 7 सदस्य हुए घर से बेघर होने के लिए नोमिनेट

बिग बॉस के घर में पिछले हफ्तें का एलिमिनेशन बड़ा ही चौकाने वाला हुआ। बता दे, घर के सबसे सुलझे हुए सदस्य हितेन घर से बेघर हो गए है और हितेन के जाने की वजह रही शिल्पा शिंदे। दरअसल सलमान ने हितेन और प्रियांक को एक कमरे में भेज दिया और बाकी घरवालों से कहा था कि वह फैसला करेंगे कि आखिर में हितेन और प्रियांक में से किसे घर से बाहर भेजा जाए? जिसके बाद प्रियांक को बचाने के लिए हिना, लव और आकाश डडलानी सामने आए लेकिन वहीँ दूसरी तरफ से विकास, अर्शी,शिल्पा और पुनीश मिलकर हितेन को बचा लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ शिल्पा ने प्रियांक को बचाते हुए हितेन के खिलाफ वोट दिया जिसके चलतें हितेन घर से बेघर हो गए। वही जब शिल्पा से पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने बताया कि हितेन मेरे लिए एक टफ कॉम्पटीटर थे इसलिए मैंने ऐसा किया।

वही इस एलिमिनेशन से घर में गुटबाजी चालू हो गई है। हर कोई खुद को बचाने के जोगाड़ में लगा हुआ है। और इस जोगाड़ में घर वालें यह भूल गए की जाने अनजाने उन्होंने बिग बॉस का एक कड़ा नियम तोड़ डाला।

जैसा कि सबको पता है कि घर का कोई भी प्रतियोगी खुलेआम यह डिस्कस नहीं कर सकता है कि वो किसे नॉमिनेट करने जा रहा है ? अगर वो ऐसा करता पाया गया तो बिग बॉस उसे कड़ी सजा देंगे। इस समय घर में बचे हुए 8 प्रतियोगियों में से 7 ने यह नियम तोड़ दिया और फिर क्या था इसके बाद बिग बॉस का गुस्सा उन 7 प्रतियोगियों पर निकला है। बिग बॉस ने इन सात प्रतियोगियों को सजा के तौर पर सीधे नॉमिनेट कर दिया है।

बता दे, आज के शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर पता चलता है कि शिल्पा, लव, पुनीश, अर्शी तो नॉमिनेशन के बारे में डिसकस कर रहे थे। अब यह तो पक्का है की इन चारो का नाम तो पक्का है लेकिन बाकि 3 प्रतियोगी कौन से हैं जिन्हें बिग बॉस ने नॉमिनेट किया है ? उसके लिए तो हमें आज रात के एपिसोड तक इंतज़ार करना पड़ेगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com