बिग बॉस 11 : शिल्पा शिंदे और हिना खान की दोस्ती को हितेन ने बताया बस पल भर की

By: Priyanka Maheshwari Thu, 21 Dec 2017 6:26:01

बिग बॉस 11 : शिल्पा शिंदे और हिना खान की दोस्ती को हितेन ने बताया बस पल भर की

बिग बॉस के घर में पिछले हफ्तें का एलिमिनेशन घरवालो के साथ साथ बिग बॉस के चाहने वालों की लिए भी बड़ा ही चौकाने वाला था। घर के सबसे सुलझे हुए सदस्य हितेन घर से बेघर हो गए थे और हितेन के जाने की वजह रही शिल्पा शिंदे। लेकिन अब धीरे-धीरे यह खुलासें हो रहे है की हितेन को घर से निकालने में बहुत बड़ा हाथ विकास का भी था। वही घर से निकलने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान हितेन ने कहा की मुझे उम्मीद नहीं थी की शिल्पा मेरे साथ ऐसा करेगी। वही हितेन के साथ-साथ उनकी पत्नी गौरी ने भी एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि 'हितेन शिल्पा से कभी नहीं मिलना चाहेंगे। मुझे लगता है कि ऐसे लोगों से दूर ही रहना चाहिए। शिल्पा हिना से भी ज्यादा खतरनाक हैं। हिना जो करती हैं वो सबके सामने होता है। वहीं शिल्पा पीठ पीछे चाल चलती हैं।'

वही इन दिनों शिल्पा और हिना एक साथ हो गए है। दोनों ने एक दुसरे से हाथ मिला लिया है जिससें यह लगता है कि यह दोनों मिलकर विकास का पत्ता काटने की कोशिश कर रहे है। वहीं, विकास गुप्ता के इस बात को कबूला था कि उन्होंने बीते हफ्ते प्रियांक शर्मा को बचाने के लिए घर में काफी लड़ाई झगड़े किये थे। इस बात को लेकर हितेन और शिल्पा के फैंस ने विकास को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया था। जब बॉलीवुडलाइफ ने हितेन से बात की तो उन्होंने बताया मैंने इस बारे में ट्वीटर पर काफी कुछ पढ़ रहा हूँ। लेकिन मैं शिल्पा से काफी नाराज़ हूँ। शिल्पा मुझे उस समय गेम में बचा सकती थी लेकिन उन्होंने ऐसा न कर प्रियांक शर्मा को सेफ किया था। वहीं, हितेन की माने तो उन्हें अब तक प्रियांक शर्मा के बारे में कुछ समझ में नहीं आया हैं। प्रियांक ने विकास को बताया था कि वो मुझे इस गेम में आगे देखना चाहते थे लेकिन यह बात झूठ निकली है। विकास और प्रियांक की दोस्ती में कभी दरार नहीं आ सकती हैं।

वहीं, शिल्पा शिंदे और हिना खान की दोस्ती को लेकर हितेन ने बताया कि इन दोनों की दोस्ती बस पल भर की है। शो के बाहर जाकर दोनों एक दूसरे के कितनी कांटेक्ट में रहती है यह देखना होगा? यह दोनों बस एक टास्क के लिए एक साथ आई है। दोनों ही विकास को एक आँख पसंद नहीं करती है, जिसकी वजह से अब यह दोनों साथ में आकर विकास के खिलाफ साजिश रच रही है।

अगर हितेन की बात पर गौर किया जाए तो आने वालें दिन विकास के लिए मुश्किल भरे होने वालें है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com