बिग बॉस 11 : अहंकारी हिना ने 'चरित्र की कसौटी' टास्क के दौरन बोली इतनी बड़ी बात, देखे विडियो

By: Priyanka Maheshwari Sun, 17 Dec 2017 4:01:45

बिग बॉस 11 : अहंकारी हिना ने 'चरित्र की कसौटी' टास्क के दौरन बोली इतनी बड़ी बात, देखे विडियो

बिग बॉस के घर में आज जो सेलेब्रिटी आने वाला है या आने वाली है वो है हम सब की पसंदीदा नागिन मौनी राय। वैसे तो मौनी राय ने कल ही बिग बॉस के घर में एंट्री ले ली थी। जहां कल उन्होंने सलमान खान के साथ बिग बॉस के मंच पर दिल दियां गल्लां की हैं वहीं आज वो घरवालों को जानने के लिए घर के अंदर जाकर उनसें मिलने वाली है। वो घरवालों के साथ एक टास्क करने वाली है जिसका नाम है 'चरित्र की कसौटी' टास्क के लिए घर के गार्डन एरिया में एक पेड़ लगाया गया है जिसमे बहुत ही खतरनाक फल उगतें है। घरवालों को उस फल के हिसाब से एक दुसरे को ख़िताब देना है।

बता दे, आज के इस टास्क का प्रोमो कलर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया है जिसमे टास्क के दौरान मौनी राय पुनीश के पूछती है कि घर में सबसें अहंकारी सदस्य कौन है तो पुनीश हिना का नाम लेतें है। वैसे पुनीश का कहना गलत भी नहीं है जिस तरह हिना घर में गेम खेल रही है उससें साफ़ लगता है कि वो कितनी अहंकारी है। जब हिना को यह ख़िताब दिया जा रहा था तब हिना ने ऐसीं बात बोल दी जिसको सुन पुरे घर वालें चौक गए। हिना ने कहा यहाँ तक पहुंची हूँ थोडा तो 'मैं' बनता है। हिना ने सबके सामने यह भी कह दिया कि इस शो की विनर मैं हूँ और तुम सबको निकाल कर जाहुंगी।

बता दे, कुछ दिन पहले भी एक विश्वसनीय सूत्र ने ट्वीट करके कहा है कि हिना के कॉन्ट्रेक्ट में यह बात लिखी है कि वह उन्हें इस शो के फिनाले तक भेजा जाएगा। हिना ने इस शो में इसी शर्त पर एंट्री ली है कि अगर उन्हें इस शो के फिनाले में पहुँचाया तभी वह इस घर में अपने कदम रखेंगी।

वही आज हम यह भी देखंगे की हितेन जो की आज घर से बेघर होने वालें है उसके पीछे कौनसे सदस्य की साजिस है। क्योंकि सलमान खान ने यह जिम्मेदागी घरवालों को ऊपर ही डाल दी है कि वो लोग खुद ही यह फैसला करें कि प्रियांक और हितेन में से किसको घर में रहना है और किसको बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com