बिग बॉस 11: हिना और प्रियांक में छिड़ी जंग, कही ये विकास 'मास्टरमाइंड' की कोई चाल तो नहीं!

By: Priyanka Maheshwari Thu, 21 Dec 2017 5:38:30

बिग बॉस 11: हिना और प्रियांक में छिड़ी जंग, कही ये विकास 'मास्टरमाइंड' की कोई चाल तो नहीं!

बिग बॉस के घर में पिछले हफ्तें का एलिमिनेशन बड़ा ही चौकाने वाला हुआ था। घर के सबसे सुलझे हुए सदस्य हितेन घर से बेघर हो गए थे और हितेन के जाने की वजह रही शिल्पा शिंदे। लेकिन अब धीरे धीरे यह खुलासें हो रहे है की हितेन को घर से निकालने में बहुत बड़ा हाथ विकास का भी था। वही इस बार के लक्ज़री बजट टास्क 'बीबी पॉल्ट्री' में एक ऐसी बात देखने को मिली जो इस सीजन में पहली बार देखने को मिली और वो है हिना और शिल्पा का गले लगना। इस बार के ‘बीबी पॉल्ट्री’ टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स को अपने सुनहरे अन्डो को बाकी घरवालों से बचाना होता है। टास्क के दौरान जब विकास को अपना सुनहरा अंडा मिलता है तो प्रियांक शर्मा और लव त्यागी उनके सुनहरे अंडे की रक्षा करते है लेकिन आकाश की चाल के कारण विकास को अपना अंडा खो देना पड़ता है। इस बात को लेकर हिना और शिल्पा ख़ुशी से झुमने लगती है और एक दुसरे को गले लगा लेती है। ऐसा देखने के बाद विकास बुरा भी लगता है।

वही अभी अभी कलर्स के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर आज रात को आने वालें एपिसोड की एक झलक शेयर की गई है जिसमे जिसमें हिना विकास गुप्ता के कपड़ों पर कमेंट करते हुए दिख रही हैं। वीडियो में हिना खान, विकास से कहती हैं, 'तुम्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि कहीं इंटरव्यू देने जा रहे हो, लड़की देखने आ रही है क्या ?'

इसके बाद विकास कहते हैं कि, 'मैंने अगर यह कपड़े पहने हैं तो मुझे यह अच्छे लग रहे होंगे। एक ही चीज को बार-बार रौंदने से क्या फायदा ? हर कोई पीछे पड़ जाता है। चाहें मैं शादी में जाऊं, चाहें मुझे लड़की वाले देखने आयें या फिर मैं इंटरव्यू देने जाऊं। आपको उससे क्या ? आपके कपड़ों पर मैं कमेंट करना शुरु करुं। हिना किसी के कपड़ों पर कमेंट करना बहुत गंदा काम है। तुम दिल की बहुत काली हो।'

इसके बाद प्रियांक हिना को समझाने की कोशिश करतें है लेकिन उल्टा प्रियांक पर ही गुस्सा करने लग जाती है और कहती है की वो आपका दोस्त है जाओ उसके पास। हिना कहती है की प्रियांक तुम और उसके बीच में मत आओ। इसके बाद प्रियांक विकास के पास चलें जातें है वही पुरे घर वालें भी हिना की इस हरक़त पर गुस्सा होतें हुए दिखाई दे रहे है। वही विकास भी हिना की इस हरक़त पर काफी निराश हो जातें है और रोने लगतें है। उसके बाद प्रियांक विकास को गलें लगा कर चुप कराने की कोशिश करतें है। अब यह देखने वाली बात है कि विकास का रोना कही उसका कोई प्लान तो नहीं जिसके चलतें वो प्रियांक और हिना की दोस्ती तोडना चाहता हो। खेर इसका पता तो आगें के एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com