फिल्म 'पैडमैन' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़, कॉमिक अंदाज में नजर आए अक्षय कुमार

By: Priyanka Maheshwari Fri, 15 Dec 2017 12:42:59

फिल्म 'पैडमैन' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़, कॉमिक अंदाज में नजर आए अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की आनेवाली फिल्म 'पैडमैन' का इसके मेकर्स ने आज ट्रेलर जारी कर दिया है। इस फिल्म में अक्षय के साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे ने काम किया है। फिल्म के इस ट्रेलर में अक्षय अपने कॉमिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत आमिताभ बच्चन की आवाज़ के साथ होती है। अमिताभ ने बताया कि अमेरिका के पास सुपरमैन है, बैटमैन है, स्पाइडर मैन है लेकिन इंडिया के पास पैडमैन है…

फिल्म के ट्रेलर को अक्षय ने अपने ट्विटर पर भी शेयर किया है।

आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए अक्षय पिछले कुछ महीनों से काम कर रहे हैं। ये फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथम नामके व्यक्ति की असल जिंदगी की कहानी पर आधारित है। अरुणाचलम ने महिलाओं के लिए सस्ते और अफोर्डेबल सेनेटरी पैड्स बनाए जिसके लिए उन्हें कड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ये फिल्म उनके इसी संघर्ष को दर्शाती है। गौरतलब है कि अक्षय सामाजिक कारणों पर फिल्म बनाते आए हैं।

पिछले कुछ दिनों में इस फिल्म का एक के बाद एक कई सारे पोस्टर रिलीज किए गए। फिल्म के पोस्टर्स में हमने अक्षय को कई अलग अंदाज में देखा। उनकी पिछली फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ बात की जाए तो उन्होंने उस फिल्म के जरिये सफाई का संदेश दिया और इस फिल्म के माध्यम से भी वो पर्सनल हाइजीन को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं।

'पैडमैन' का निर्देशन आर. बाल्की ने किया है। ये फिल्म 26 जनवरी 2018 को रिलीज हो रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com