दुनिया के 5 टॉप विकेटकीपर

By: Ankur Thu, 21 Dec 2017 3:23:22

दुनिया के 5 टॉप विकेटकीपर

क्रिकेट में हर कोई बेटिंग, फील्डिंग और बोलिंग की बात करता हैं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण विकेटकीपिंग और एम्पायरिंग को इतनी तवज्जो नहीं मिल पाती, जबकि इन दोनों में ही सबसे ज्यादा एकाग्रता की जरूरत पड़ती हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं दुनिया के टॉप विकेटकीपर के बारे में जिन्होंने अपनी विलक्षण प्रतिभा से दुनिया में नायाब जगह स्थापित की हैं। क्योंकि एक अच्छे विकेटकीपर के बिना किसी भी टीम का एक अच्छी टीम बनना मुश्किल होता हैं। तो आइये जानते हैं इन टॉप विकेटकीपर के बारे में।

* कुमार संगकारा

संगकारा को दुनिया का नम्बर एक विकेटकीपर बताया जाता है। 404 मैच के अंदर इस विकेटकीपर ने 482 खिलाड़ियों को विकेट के पीछे अपना शिकार बनाया था। संगकारा एक कमाल के बल्लेबाज़ भी थे। जब वह रन नहीं बनाते थे तब वह विकेट के पीछे खड़े होकर दूसरी टीम के बल्लेबाज़ों को आउट किया करते थे। इनके नाम 383 कैच रही हैं।

* एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट बेहतरीन विकेटकीपर भी रहे हैं। बल्ले के साथ-साथ यह विकेट के पीछे भी अपना करिश्मा दिखाते थे। इन्होंने लगभग 900 बल्लेबाजों को विकेट के पीछे आउट किया है। इनके नाम 33 शतक और 81 अर्द्धशतक भी है, इन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 15000 रन बनाए हैं। टेस्ट मैचों में 379 कैच लपके है और 37 स्टंपिंग किए हैं, एकदिवसीय मैचों में 417 कैच व 55 स्टंपिंग की हैं।

best wicket keepers of cricket,wicket keepers,moin khan,mark boucher,ms dhoni,adam gilchrist,kumar sangakkara ,कुमार संगकारा,एडम गिलक्रिस्ट,महेंद्र सिंह धोनी,मार्क बाउचर,मोइन खान,क्रिकेट

* महेंद्र सिंह धोनी

भारत के सबसे सफल कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसा नाम जिससे विश्व क्रिकेट में शायद ही कोई परिचित न हो। विकेट के पीछे एकाग्रता, फिटनेस, अलर्टनेस और शांतचित्त प्रवृत्ति उन्हें दुनिया के महान विकेटकीपर्स की सूची में स्थान दिलाती है। महेंद्र सिंह धोनी ने अबतक के अपने क्रिकेट करियर में विकेट के पीछे कुल 705 शिकार किए हैं।

* मार्क बाउचर

दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज है। एक विकेटकीपर के रूप में बाउचर लोगों की पहली पसंद है। इनके नाम विकेट के पीछे सबसे ज्यादा लोगों को आउट करने विश्व रिकॉर्ड है। इन्होंने टेस्ट मैचों में 532 कैच व 23 स्टंपिंग और एकदिवसीय क्रिकेट में 403 कैच व 22 स्टंपिंग किए है।

* मोइन खान

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट ख़िलाड़ी मोइन खान एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ ही साथ महान विकेटकीपर भी थे। मोइन अपने करियर में विकेट के पीछे 435 विकेट लिए है इन्हें सबसे चुस्त विकेट कीपर्स में से एक माना जाता था। 69 टेस्ट में 2741 रन बनाए हैं जिसमें इनका उच्चतम स्कोर 137 रन बनाए। 219 एकदिवसीय मैच 3266 रन बनाए जिसमें 72 इनका उच्च स्कोर रहा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com