आँखों को परफेक्ट लुक देता है आई लाइनर, लगाते समय ध्यान रखें इन बातों का

By: Ankur Thu, 14 Mar 2019 2:57:20

आँखों को परफेक्ट लुक देता है आई लाइनर, लगाते समय ध्यान रखें इन बातों का

खूबसूरत दिखने के लिए लडकियाँ कई चीजों का इस्तेमाल करती है जिसमे से एक है आई लाइनर जो उनकी आँखों को परफेक्ट लुक देता है और आकर्षक बनाता हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि आई लाइनर लगाते समय कई बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती हैं नहीं तो इसमें आई खराबी आपके चहरे का लुक खराब करता है और आपकी खूबसूरती को घटाने का काम करता हैं। तो आइये जानते है उन बातों के बारे में जो आई लाइनर लगाते समय ध्यान में रखी जानी चाहिए।

* यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो सबसे पहले अपने चेहरे पर मौजूद तेल को किसी टिशु पेपर की मदद से साफ करले। क्योकि

applying eyeliner,beauty tips,make up tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, आई लाइनर टिप्स, आँखों की सुंदरता, आँखों की खूबसूरती, आँखों का मेकअप

* जब भी आप आईलाइनर लगाएं तो पहले एक बार एक परत आखो पर लागए ,उसके बाद दुसरी परत लगाएं। अगर आप इस तरह से आईलाइनर लगाती है तो ये आपकी आंखों पर सही से लग भी जाएगा और आप अपनी पसंद के अनुसार मोटा या फिर पतला आईलाइनर लगा सकती हैं।

* अपनी आंखो को खूबसूरत बनाने के लिए आप मसकारे का भी प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन मसकारे का प्रयोग आईलाइनर को लगाने के बाद ही करें। इससे आपकी आंखे और भी खूबसूरत लगेगी।

applying eyeliner,beauty tips,make up tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, आई लाइनर टिप्स, आँखों की सुंदरता, आँखों की खूबसूरती, आँखों का मेकअप

* अगर आपका आईलाइनर लगाते समय फैल जाए तो उसे ईयर बर्ड की सहायता से आसानी से साफ़ कर सकते है।

* हमेशा आई लाइनर आँख खोल कर लगाना चाहिए। आँखे बन्द करके आई लाइनर लगाने से वो बोहत भद्दा लगता है और आँख पर फेल भी जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com