मेकअप में हुई गलतियां बिगाड़ सकती है आपका वेडिंग लुक, इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी

By: Ankur Tue, 13 Nov 2018 12:25:14

मेकअप में हुई गलतियां बिगाड़ सकती है आपका वेडिंग लुक, इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी

हर लड़की की अपनी शादी से जुड़े कई ख्वाब होते हैं, जिसमें से एक उनके वेडिंग लुक से जुड़ा होता हैं। लडकियां चाहती है कि उनक वेडिंग लुक काफी ग्लेमरस हो और उनकी ख़ूबसूरती में निखार लेकर आए। इसके लिए लडकियां मेकअप का सहारा लेती हैं। लेकिन मेकअप करते समय अक्सर वे कई गलतियां कर बैठती हैं, जो उनके वेडिंग लुक को बिगाड़ सकती है। इसलिए आज हम आपको मेकअप से जुडी कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी हैं। तो आइये जानते है इन मेकअप टिप्स के बारे में।

* आर्टिफिशियल पलके


अगर आपकी पलके लंबी या घनी नहीं है तो नकली व प्लास्टिक की पलके न लगाएं। अपनी पलकों को मस्कारे के साथ नेचुरल लुक दें। अगर फेक लैशेज लगाना ही चाहती है तो मेकअप आर्टिस्ट से कहकर उन्हें ट्रिम करवा लें, ताकि वह नेचुरल लगे।

* सही फाउंडेशन लगाएं


स्किन टोन से डार्क या लाइट फाउंडेशन शेड लगाने से दुल्हन की लुक काफी बेकार लगने लगती है। इसलिए बेहतर होगा कि मेकअप आर्टिस्ट से प्री-वेडिंग अपॉइंटमेंट ले और फाउंडेशन को टेस्ट करवाए, ताकि शादी के दिन आपकी फोटोग्राफ्स में बेस्ट लगे।

wedding makeup tips,beauty tips,mistakes in makeup,wedding look ,ब्यूटी टिप्स, मेकअप टिप्स, मेकअप में गलतियां, वेडिंग लुक

* ओवर स्पार्कली शैडो

आंखों पर ढेर सारी चमक यानी स्पार्कली शैडो अप्लाई न करें। बेस्ट होगा कि शादी के दिन ड्रामेटिक आई-मेकअप को अवॉइड करें। मेकअप आर्टिस्ट से पहले ही आई शैडो कलर की बात करें।

* लिपस्टिक की गलतियां

रूखे होंठों पर मैट लिपस्टिक लगाने से लुक खराब लगती है क्योंकि मैट लिपस्टिक लगाने से जगह-जगह पर पपड़ी जम जाती है। ऐसे में मॉश्चराइजर लिप्स और बढ़िया क्वालिटी की क्रीमी लिपस्टिक लगाएं।

* आईब्रो को न करें इग्नोर

चेहरे को परफेक्ट लुक देने में आईब्रो की अहम भूमिका है। ये न तो ज्यादा घनी, पतली या शेपलेस होनी चाहिए। ब्यूटिशियन की सलाह से अपने चेहरे के हिसाब से आईब्रो को शेप दें। जरूर पड़े तो आईब्रो पेंसिल की मदद से फिल करें। पेंसिल ब्लेक नहीं, बल्कि डार्क ब्राउन यूज करें।

* ड्रेस से मैचिंग मेकअप न करें

पिंक लिपस्टिक, पिंक ब्लश और सिल्वरी-पिंक आईशेडो, ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। चेहरे पर इतने कलर के पैचेस लुक बेकार कर देते है। किसी भी फिचर पर फोकस लाने के लिए ब्राइट कलर का इस्तेमाल करें, जैसे आंखें या लिप्स। इसके अलावा बाकी चेहरे पर न्यूट्रल या स्टेबल कलर का इस्तेमाल करें।

* हद से ज्यादा ड्रॉमेटिक आईज

दुल्हन का मतलब ये नहीं कि आप सारे मेकअप प्रॉडक्ट्स अपने पर थोप लें। कभी भी आंखों पर मोटा लाइनर या मोटा कोहल न लगाएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com