गीले बालों में की गई ये गलतियां बनती है हेयरफॉल का कारण, जानें और बचे
By: Ankur Fri, 26 Apr 2019 07:26:03
आज के समय में हर महिला के सामने सबसे बड़ी दिक्कत आती हैं बालों का झड़ना और टूटना। जी हाँ, आज हर दूसरी महिला अपने हेयरफॉल की समस्या से परेशान हैं और इस परेशानी से निजात पाने के उपाय ढूंढती हैं। लेकिन क्या आप जानती है कि आपके हेयरफॉल की सबसे बड़ी समस्या गीले बालों में की गई कुछ गलतियां होती हैं। महिलाऐं अपने गीले बालों में कुछ ऐसे काम करती है जो उनके बालों के टूटने का कारण बनते हैं। तो आइये जानते हैं इन गलतियों के बारे में और बचे इन्हें करने से।
* गीले बालों को बांधना
अधिकतर लड़कियां गीले बालों को बांधना जैसी गलतियां करती हैं, जोकि बिल्कुल गलत है। इससे बाल जड़ से कमजोर हो जाते हैं और वह टूटकर गिरने लगते हैं।
* ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल
ड्रायर की गर्म हवा बालों के प्रोटीन को खत्म कर देती है, जो बाल झड़ने की प्रमुख वजह बनती है। साथ ही यह स्प्लिट एंड्स, डिहाइड्रेशन और ब्रेक्जिट का कारण बन सकता है। ऐसे में हेयरफॉल से बचना है तो बालों को नेचुरल तरीके से सुखाएं और ड्रायर का इस्तेमाल ना करें।
* तौलिए से न रगड़ें
अक्सर लड़कियां बाल धोने के बाद उसे जल्दी सुखाने के लिए तौलिए से रगड़कर साफ करती हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं तो आज ही अपनी इस आदत को बदल लें क्योंकि इससे बाल कमजोर हो जाते हैं। तौलिए को बालों पर रखकर दबाकर पानी सुखाएं। इससे बालों का सारा पानी तौलिए में आ जाएगा और बाल टूटेगें भी नहीं।
* ना करें कंघी
गीले बालों में कई महिलाएं कंघी करने लगती हैं। यह भी बालों की सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है। सूखे बालों के मुकाबले गीले बाल ज्यादा कमजोर होते हैं इसलिए कंघी करते समय अनसुलझे बालों पर जोर पड़ने से वह जड़ से उखड़ जाते हैं और इससे बालों की स्ट्रेंथ भी घटने लगती है।
* रोजाना शैंपू करना
रोज शैंपू करने से बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं। इससे बाल ना सिर्फ टूटने लगते हैं बल्कि वह ड्राई व फ्रिजी भी हो जाते हैं।
* शैंपू करने का गलत तरीका
अक्सर लोग शैंपू करते समय उसे अच्छी तरह रगड़ते हैं लेकिन शैंपू हेयर नहीं बल्कि स्कैल्प से गंदगी निकालने के लिए होता है। ऐसे में शैंपू को बालों में ज्यादा ना रगड़ें। साथ ही रोजाना शैंपू का इस्तेमाल करने से भी बचें क्योंकि इसमें मौजूद केमिकल्स बालों को नुकसान पहुंचाते हैं।
* कंडीशनर का इस्तेमाल ना करना
बहुत से लोग अभी भी बालों को कंडीशनर करने से डरते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यह बाल झड़ने का कारण बन सकता है। जबकि यह धारणा पूरी तरह गलत है। अच्छी क्वालिटी का कंडीशनर क्यूटिकल्स को बंद करता है और बालों को नर्म बनाता है। इससे कभी भी बाल नहीं गिर सकते। मगर कंडीशनर का इस्तेमाल स्कैल्प नहीं सिर्फ बालों पर करना चाहिए।