मर्दों की शान में कमी लाते है दाढ़ी-मूंछ के सफ़ेद बाल, इन उपायों की मदद से दूर करें यह परेशानी

By: Ankur Thu, 07 Feb 2019 1:07:15

मर्दों की शान में कमी लाते है दाढ़ी-मूंछ के सफ़ेद बाल, इन उपायों की मदद से दूर करें यह परेशानी

आजकल के बदलते खानपान की वजह से लोगों का बुढापा जल्दी आने लगा है और इसके संकेत मिलने लगे हैं, खासतौर से पुरुषों की दाढ़ी-मूंछ में सफ़ेद बालों का आना एक विकट समस्या है। पुरुषों की दाढ़ी-मूंछ उनकी शान होता है और इसमें सफ़ेद बाल का होना उन्हें कभी भी पसंद नहीं होता है। इसलिए आज हम कुछ ऐसे उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से आपकी दाढ़ी-मूंछ के बालों को सफ़ेद होने से रोका जा सकता है। तो आइये जानते है उन उपायों के बारे में।

* पुदीने की चाय

पुदीने की चाय में आपके बालों को प्राकृतिक करने के नेचुरल गुण उपस्थित होते हैं। और इसके अलावा यह स्वास्थ्य रुप से भी बहुत उपयोगी है पुदीने की चाय का सेवन करने से आपके दाढ़ी मूछों के बाल अपने असली प्राकृतिक रूप में वापस आ जाते हैं।

* आंवला रस

जिन व्यक्तियों को दाढ़ी पकने की समस्या हो तो वो इस समस्या से निजात पाने के लिए आमला के जूस का सेवन भी कर सकते हैं। प्रतिदिन आंवले के रस का सेवन करने से यह समस्या बिल्कुल ख़त्म हो जाती हैं।

white hair from beards,remedies to get rid of white hair,hair care tips,beard care tips ,दाढ़ी-मूंछ के सफ़ेद बाल, सफ़ेद बालों से छुटकारा, मूंछों की देखभाल, ग्रूमिंग टिप्स, घरेलू उपाय

* कड़ीपत्ता

दाढ़ी और मूंछ के सफेद बालों के लिए आप कड़ी पत्ता का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए 100 मिली लीटर पानी लें और उसे उबालने के लिए रख दें। इसके बाद इस पानी में थोड़े से कड़ी पत्ते डालें और इस पानी को अच्छी तरह से तब तक उबालें जब तक की बर्तन का पानी आधा न हो जाएँ। इसके बाद पानी को पीने योग्य ठंडा कर लें और इसी पी लें। रोजाना इसी भांति कड़ी पत्तों को उबालकर पानी पीने से आपको जल्द ही लाभ मिलेगा।

* दाल और आलू का पेस्ट

इस बेहतरीन आयुर्वेदिक नुस्खे से आप मूछ के सफेद बालों से छुटकारा पा सकते हैं। आलू और दाल को साथ मिलाकर लगाने से आप मूछ के सफेद बालों से छुटकारा पा सकते हैं। आलू और दाल से बना पेस्ट मूछ के अनचाहे बाल को हटाने के काफी काम आता है। आलू में ब्लीचिंग के प्राकृतिक गुण होने के कारण आलू को दाल के साथ मिलाकर मूछ पर लगाने से बालों का प्राकृतिक रंग वापस आ जाता है।

* फिटकरी और गुलाब जल

फिटकरी और गुलाब जल से बने पेस्ट को अपनी मूछ के बालों पर लगाकर आप मनचाहा रंग प्राप्त कर लंबे समय तक जवां बने रह सकते हैं। इसके लिए फिटकरी को पीसकर इसके पाउडर को गुलाबजल के साथ मिलाकर मूछ पर लगा लें।

* हल्दी का जादू

हल्दी त्वचा की लगभग हर समस्या बहुत अच्छा उपाय है। इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल गुणों के कारण यह बालों की बढ़त को रोकने का काफी प्रभावी तत्व भी माना जाता है। इस प्रभावी उपाय से आप मूछ के सफेद बाल को आसानी से हटा सकते हैं। आप इसे पतले, घने या किसी अन्य प्रकार के बालों पर भी प्रयोग कर सकते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com