ये मेकअप टिप्स बनाएँगे आपकी आँखों का आकर्षण, डालेंगी ख़ूबसूरती का कहर
By: Ankur Fri, 05 Apr 2019 12:17:48
हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है और उनकी इस ख्वाहिश को पूरा करती है उनकी आँखें। जी हाँ, आँखें ही चेहरे का सबसे पहला केंद्र बनती हैं और उनका आकर्षण आपकी सुंदरता को बढाने का काम करता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन मेकअप टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपनी आँखों को बेहद खूबसूरत दिखा सकती है और अपनी ख़ूबसूरती का कहर ढा सकती हैं। तो आइये जानते है खूबसूरत आँखों को पाने के उन बेहतरीन मेकअप टिप्स के बारे में।
* आप आईलिड के किनारे पर डार्क शेड अप्लाई करते हुए अंदर की तरफ उसे हल्का करते हुए ब्लेंड कर दें। ऐसा करने से आपकी आंखें बड़ी व ख़ूबसूरत नज़र आएंगी।
* आईशैडो के लिए कौन-सा शेड चुनना चाहिए, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप मेकअप दिन के समय के लिए कर रही हैं या रात के। दिन के मेकअप के लिए ज़्यादातर न्यूड या अर्दी टोन्स का चुनाव ही बेहतर होता है। हां, रात के लिए आप अपने आई मेकअप में बोल्ड व वाइब्रेंट शेड्स चुन सकती हैं।
* आई मेकअप हमेशा क्रीम बेस्ड ही रखें, पाउडर बेस्ड मेकअप आंखों के अंदर जा सकता है, जिससे आंखों में जलन या अन्य कोई शिकायत हो सकती है।
* यदि आपकी आंखें बहुत छोटी हैं तो ग्रे, ब्राउन, बेज आदि शेड के आईशैडो का चुनाव आपके लिए स्मार्ट चॉइस होगी।
* मस्कारा लगाते वक़्त ब्रश को बार-बार अंदर बाहर न करें। इससे बॉटल में हवा भर जाएगी और मस्कारा ख़राब हो सकता है। रोज़ाना इस्तेमाल के लिए वॉटरप्रूफ़ मस्कारा न ख़रीदें। अगर आपके आईलैशेज नेचुरली घने हैं तो क्लीयर या ट्रांसपरेंट मस्कारा चुनें।