पुरुषों की ऑयली स्किन में बहुत काम आएंगे ये उपाय
By: Ankur Tue, 25 Feb 2020 5:25:58
ऑयली स्किन अर्थात तैलीय त्वचा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत परेशानी बनती हैं, खासतौर से पुरुषों के लिए। इस ऑयली स्किन की वजह से धूल-मिटटी के कण चहरे पर जैम जाते हैं और चहरे का निखार छीनते हैं। ऐसे में में पुरुषों को अपनी त्वचा का खास ख्याल रखने की जरूरत होती हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जो कि पुरुषों की ऑयली स्किन में बहुत मददगार साबित होते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
बॉलीवुड अप्सराओं से ले ब्यूटी टिप्स, जानें इनके निखार का राज
नमक दिलाएगा आपके चहरे को खूबसूरती, इस तरह करें इस्तेमाल
सही फेस वॉश का इस्तेमाल करें
अपने चेहरे की त्वचा को ध्यान में रखकर ही किसी फेश वॉश का इस्तेमाल करें। बाजार में तो बहुत से फेस वॉश मिलते हैं, लेकिन जरुरी नहीं कि ये सब आपकी त्वचा को फायदा पहुंचाएं। इसलिए जरुरी है की चेहरे को धोने के लिए सही क्लिंजर का प्रयोग करें।
त्वचा की गहराई से करें सफाई
साबुन या फिर फेशवॉश से चेहरा धोने पर भले ही गंदगी निकल जाती हो लेकिन त्वचा की गहराई से सफाई करने के लिए जरुरी है कि स्क्रब का इस्तेमाल किया जाए। स्क्रब करने से त्वचा में मौजूद अतिरिक्त तेल निकल जाता है और कील मुंहासे की समस्या नहीं होती है।
घर पर करें चेहरे को साफ
चेहरे की सफाई के लिए घर पर मौजूद कुछ घरेलू नुस्खों को भी अपना सकते हैं। ये नुस्खे बड़े काम के होते हैं। दही का प्रयोग अगर चेहरे को साफ करने के लिए किया जाए इससे चेहरे की रंगत भी खिलेगी और चेहरा साफ बना रहेगा। दही को लेकर रुई की सहायता से चेहरे पर लगाएं। थोड़ी देर मसाज करने के बाद चेहरे को पानी से धो लें। इस नुस्खे को सप्ताह में तीन बार जरुर करें।
माश्चराइजर का प्रयोग जरुर करें
बहुत से लोगों को लगता है कि अगर उनकी त्वचा तैलीय है तो फिर उन्हें मॉइश्चराइजर की क्या जरुरत है। लेकिन बाकी लोगों की तरह आपकी त्वचा को भी मॉइश्चराइजर की जरूरत होती है। ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर का प्रयोग करने से त्वचा से तेल का निकलना कम होता है।
टोनर का प्रयोग करें
चेहरे को अच्छे से धोने के बाद टोनर का इस्तेमाल जरुर करें। इसका प्रयोग करने से चेहरे से जो भी गंदगी है वो तो दूर होगी ही साथ ही चेहरे पर ताजगी बनी रहेगी।