पाँव की सुन्दरता भी बेहद जरूरी, इन ब्यूटी टिप्स कि मदद से रखें इनका ख्याल

By: Ankur Fri, 01 Feb 2019 10:42:32

पाँव की सुन्दरता भी बेहद जरूरी, इन ब्यूटी टिप्स कि मदद से रखें इनका ख्याल

हमारे पैर कितना कुछ झेलते है। शरीर के बोझ से लेकर धुल मिटटी, टैनिंग की समस्या आदि। जब भी हम कही बाहर जाते है तो धूप से बचने के लिए हाथ और मुहं तो कपड़े से कवर कर लेते है, लेकिन पैरो को कवर करना भूल जाते है। जिसकी वजह से टैनिंग की समस्या उत्पन्न हो जाती है। टैनिंग की समस्या से पैरो की खूबसूरती बिगड़ जाती है। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से छुटकारा पाना चाहती है तो आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बतायेंगे जिनकी मदद से टैनिंग की समस्या को दूर किया जा सकता है, तो आइये जानते है इस बारे में...

* दिन में कम से कम दो बार पैरों पर बॉडी लोशन लगाएं। रात को सोने से पहले बॉडी लोशन लगाना न भूलें। रात में यह लोशन ज्यादा असर करता है।

* बादाम का तेल, ऑलिव आयल, व्हीटजर्म आयल, 12 बूंदें यूकेलिप्टस एसेंशियल आयल एक बोतल में मिला लें। इसे अच्छी तरह हिलाएं और किसी ठंडी व छायादार जगह पर रख दें। पैरों को साफ करने के बाद उन्हें अच्छी तरह सुखा कर यह लोशन लगाएं।

home remedies,home remedies for beautiful feet,feet care tips,beauty tips,skin care tips ,घरेलू नुस्खे, ब्यूटी टिप्स, पांवों कि देखभाल, पांवों कि सुंदरता, त्वचा कि देखभाल

* अपने पैरों को साबुन और पानी से धोएं, फिर उस पर ऑलिव ऑयल, सी सॉल्ट व नींबू के रस के मिश्रण से हल्के हाथ से मालिश करें। इस प्रक्रिया को हर दूसरे दिन अपनाएं। धीरे-धीरे आपको फर्क नजर आना शुरू हो जाएगा।

* नहाते वक्त प्यूमिक स्टोन की मदद से पांव और एड़ियों को रगड़ कर साफ करें। इससे पैरों की डेड स्किन हट जाएगी। और आपको टैनिंग से निजात मिल जाएगी।

* पैरों की टैनिंग को दूर करने के लिए स्किन ब्लीच का प्रयोग भी कर सकते हैं। यह टैन्ड स्किन आसानी से हटा कर पैरों को पहले जैसे खूबसूरत बनाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com