पूजा के ये 4 नियम रखें ध्यान में, मिलेगा भगवान का आशीर्वाद

By: Ankur Sat, 08 Sept 2018 08:59:20

पूजा के ये 4 नियम रखें ध्यान में, मिलेगा भगवान का आशीर्वाद

हर व्यक्ति भगवान का आशीर्वाद पाने के लिए पूजा-अर्चना करता है, ताकि भगवान उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर उनकी मनोकामनाओं की पूर्ती करें। लेकिन पूजा के समय व्यक्ति कुछ सामान्य से गलतियां कर बैठता है, जिसकी वजह से उन्हें पूजा का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है। इसलिए आज हम आपके लिए पूजा के कुछ सामान्य नियम लेकर आए हैं, जिन्हें जानकार और ध्यानपूर्वक करके आप पूजा का लाभ पा सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन नियमों के बारे में।

* पूजन में चावल विशेष रूप से चढ़ाए जाते हैं। पूजा में ऐसे चावल का उपयोग करना चाहिए जो खंडित या टूटे हुए ना हो। चावल चढ़ाने से पहले इन्हें हल्दी से पीला कर लेना चाहिए। पानी में हल्दी घोलकर उसमें चावल को डूबो कर उन्हें पीला किया जा सकता है।

* पूजन में पान का पत्ता भी अर्पित किया जाता है। ध्यान रखें सिर्फ पान का पत्ता अर्पित ना करें, इसके साथ इलाइची, लौंग, गुलकंद आदि भी चढ़ाना चाहिए। पूरा बना हुआ पान चढ़ाएंगे तो श्रेष्ठ रहेगा।

* देवी-देवताओं के सामने घी और तेल दोनों के ही दीपक जलाने चाहिए। यदि हर रोज घी का दीपक घर में जलाएंगे तो घर के कई वास्तु दोष दूर हो जाएंगे।

* किसी भी प्रकार के पूजन में कुल देवता, कुल देवी, घर के वास्तु देवता, ग्राम देवता आदि का ध्यान करना आवश्यक होता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com