जीवन में आने वाली परिस्थिति के संकेत देते हैं नाखूनों के ये निशान

By: Ankur Mundra Thu, 13 Aug 2020 10:12:27

जीवन में आने वाली परिस्थिति के संकेत देते हैं नाखूनों के ये निशान

हस्तरेखा के बारे में तो सभी जानते है कि किस तरह हाथों की लकीरों को देखकर व्यक्ति के भूत, वर्तमान और भविष्य के बारे में जाना जा सकता हैं। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आपके नाखून भी इसके बारे में बहुत कुछ बताते है। जी हाँ, नाखून भविष्य में होने वाली परिस्थिति के संकेत देते हैं जिन्हें जानकर सतर्क रहा जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको नाखूनों के उन्हीं संकेत की जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

यह न‍िशान देता है असफलता की सूचना

हस्‍तरेखाशास्‍त्र के अनुसार अगर क‍िसी जातक की कनिष्‍ठा उंगली के नाखून पर सफेद रंग का न‍िशान नजर आए तो समझ लें क‍ि जल्‍दी ही सफलता म‍िलने वाली हैं। लेक‍िन इसी उंगली पर अगर काले रंग का न‍िशान नजर आए तो यह असफलता का सूचक होता है। यानी कि व्‍यक्ति तमाम कोशिशों के बाद भी सफलता प्राप्‍त नहीं कर पाता।

astrology tips,astrology tips in hindi,palmistry,nails sign ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, हस्तरेखा ज्ञान, नाखूनों के संकेत

यह न‍िशान देता है धन लाभ की सूचना

हस्‍तरेखाशास्‍त्र के अनुसार कभी भी नाखूनों पर कोई न‍िशान पड़े तो उसे यूं ही नहीं लेना चाहिए। यह अपने आप में ही आपके बारे में बहुत कुछ बता देता है। तो अगर क‍िसी भी उंगली पर सफेद रंग का न‍िशान द‍िखे तो समझ लें क‍ि आपको धन लाभ होने वाला है। यह क‍िसी भी रूप में हो सकता है। कभी नौकरी-व्‍यवसाय में तो कभी घर-पर‍िवार की ओर से धन की प्राप्ति हो सकती है।

यह न‍िशान द‍िलाता है अपयश

हस्‍तरेखाशास्‍त्र के अनुसार अगर किसी व्‍यक्ति की अनामिका उंगली के नाखून पर काले रंग का न‍िशान हो तो यह अशुभ संकेत होता है। कहते हैं क‍ि यह न‍िशान अपयश द‍िलाता है। इसके अलावा अगर आपको अंगूठे पर कोई सफेद रंग का न‍िशान द‍िखे तो समझ लें क‍ि आपकी लाइफ में प्‍यार की दस्‍तक होने वाली है। यह दांपत्‍य जीवन में भी प्रेम बढ़ने की सूचना देता है।

ये भी पढ़े :

# कहीं उधार में ली गई ये चीजें ना छीन लें आपके जीवन की खुशियां

# गुरुवार के दिन क्या करें और क्या नहीं, जुड़ी हैं इससे घर वालों की तरक्की

# मैनेजमेंट मंत्र / कृष्ण से सीखें जीने की कला, कैसे लाए जीवन में सुख-शांति

# भगवान श्रीकृष्ण को नाराज करें सकते हैं जन्माष्टमी पर किए गए ये 5 काम, रखें ध्यान

# सभी परेशानियों से छुटकारा दिलाएगा श्रीकृष्ण के इन मंत्रों का जाप, बरसेगी कृपा

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com