आपकी किस्मत चमका सकता हैं नमक, जानें इसके उपाय
By: Ankur Mundra Tue, 18 Aug 2020 10:39:54
भोजन में नमक का स्थान महत्वपूर्ण होता हैं जो कि इसके स्वाद को बढ़ाने का काम करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नमक जिस तरह भोजन में स्वाद घोलता हैं उसी तरह आपके जीवन में खुशियां भी घोलता हैं। जी हाँ, ज्योतिष और वास्तु में नमक का बड़ा महत्व माना जाता हैं जो आपकी किस्मत चमकाने का काम करता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको नमक के विभिन्न उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लेकर आएंगे। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
वैवाहिक जीवन होगा सुखमय
सेंधा नमक का टुकड़ा अपने बेड़रूम के एक कोने में रख दें फिर उसको महीने भर के बाद बदकर दूसरा नया टूकड़ा रख दें। ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच कभी विवाद नहीं होगा। साथ ही दोनों के रिश्तों में मजबूती आएगी।
घर में होगी बरकत
गुरुवार के दिन को छोड़कर पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ा सेंधा नमक और चंदन का तेल मिला लें। ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहेगी और वातावरण में पवित्रता बढ़ेगी। इसके साथ ही घर में बरकत होती है और लक्ष्मी प्राप्ति के मार्ग खुलते हैं।
अटके धन की होगी प्राप्ति
धन वृद्धि के लिए काले नमक का टुकड़ा और पीपल के पेड़ की मिट्टी को लाल कपड़े में बांधकर अपने घर के किसी कोने में रख दें। ऐसा करने से अटके हुए धन की प्राप्ति होगी और धन का मार्ग प्रशस्त होगा। साथ ही घर से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाएगी।
शनि दोष से मिलेगी मुक्ति
अगर आप शनि दोष से पीड़ित हैं तो खाने में काले नमक और काली मिर्च का प्रयोग करें। ऐसा करने से शनि के दुष्प्रभाव का अशुभ असर कम होगा और जीवन में फिर से सुख-समृद्धि का आगमन होगा।
घर में होगा सुख-शांति का वास
नमक को कभी भी स्टील या फिर लोहे के बर्तन में नहीं रखना चाहिए बल्कि नमक को कांच के जार में भरकर रख दें। उसके साथ ही तीन-चार लौंग भी उसमें डाल दें। ऐसा करने से घर में सुख-शांति का वास होगा और कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होगी।
बना रहेगा आर्थिक संतुलन
घर के उत्तर-पूर्व दिशा में कांच के गिलास में नमक और पानी मिलाकर रख दें और उसरे पीछे लाल रंग का बल्ब या फिर लाल रंग कांच लगा दें। अगर गिलास में से पानी सूख जाए तो फिर भरकर रख दें। इस उपाय के करने से आर्थिक संतुलन बना रहेगा साथ ही अटका हुआ धन भी प्राप्त होगा।
ये भी पढ़े :
# गणेश चतुर्थी स्पेशल : गणपति की हर मूर्ति का अपना विशेष महत्व, मनोकामना अनुसार करें स्थापना
# राई के ये उपाय दिलाएंगे दुर्भाग्य से छुटकारा, बुरी नजर से मिलेगी मुक्ति
# घर पर रखी ये चीजें बन सकती हैं आपकी सफलता का कारण
# मनचाहा फल दिलाएंगे सोमवार को किए गए ये उपाय, भोले भंडारी होंगे प्रसन्न