कुछ इस तरह करें मेकअप

By: Kratika Sun, 02 July 2017 11:54:46

कुछ इस तरह करें मेकअप

खूबसूरत दिखने की चाह हर किसी को होती है। मेकअप आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगाता है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपको मेकअप से जुडी हर छोटी बड़ी बातों की पूरी जानकारी हो। इससे आप आसानी से चेहरे के दाग-धब्बे और एजिंग के निशान छिपा सकती है। आईये जानते हैं मेकअप का सही तरीका।

सनस्क्रीन से करें शुरुआत

beauty tips,beauty,makeup tips,sunscreen in makeup,cleanser in makeup,foundation in makeup,eyes makeup,lips makeup

यंग लुक के लिए चेहरे की त्वचा पर ओस की बूंदो की तरह ताजगी होना जरूरी है । चाहे बरसात हो या तेज धूप, चेहरे पर हर दिन सबसे पहले सनस्क्रीन लगाने की आदत डालें। अगर आपकी त्वचा सेंसेटिव है तो टिंटेड मॉयश्चराइज़र लगाएं। यह चेहरे पर फाउंडेशन के तौर पर काम करेगा। अगर आपकी स्क्रीन ऑयली है तो चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर सूखा लें और इसके बाद सनस्क्रीन अप्लाई करें ।

क्लींजर

beauty tips,beauty,makeup tips,sunscreen in makeup,cleanser in makeup,foundation in makeup,eyes makeup,lips makeup

क्लींजर चेहरे के मुहासों, दाग - धब्बों और आँखों के नीचे डार्क सर्कल को छिपाने के लिए यूज़ किया जाता है । ध्यान रखें, हमेशा स्किनटोन के अनुसार ही क्लींजर का इस्तेमाल करे। इसे बीच वाली ऊँगलीया रिंग फिंगर के पोर में ले कर चेहरे पर लगाएं। फिर उसे स्पोंज से फैलाएं। क्लींजर को चेहरे के उसी स्पॉट पर लगाएं, जहां इसकी ज्यादा जरूरत हैं ।

फाउंडेशन

beauty tips,beauty,makeup tips,sunscreen in makeup,cleanser in makeup,foundation in makeup,eyes makeup,lips makeup

चेहरे पर फाउंडेशन लगाने के लिए फोम स्पॉन्ज यूज करें ।ध्यान रखें फाउंडेशन आपकी स्किन टोन से मेल खाता हुआ होना चाहिए। चेहरे पर ग्लो लाने के लिए फाउंडेशन के पहले मॉश्चराइजर लगाएं ।अगर आपकी स्किनटोन डार्क है, तो लाइट फाउंडेशन लगाएं।

आईज

beauty tips,beauty,makeup tips,sunscreen in makeup,cleanser in makeup,foundation in makeup,eyes makeup,lips makeup

आई लाइनर लगाने के कई तरीके हैं । मेकअप एक्सपर्ट आँखों की सुंदरता को तीन भागो में बाँटते हैं -

बेसिक आई, स्मोकी आई और कैट ऑई


बेसिक आई के लिए ऊपर और नीचे की पलको पर आई लाइनर लगाना चाहिए।

आंखें छोटी हो या बड़ी आईलाइनर या पेंसिल से उसे छोटा या बड़ा लुक दिया जा सकता है ।

आई शेडौ लगाने से आँखें बड़ी और खूबसूरत दिखती है।

लिप्स

beauty tips,beauty,makeup tips,sunscreen in makeup,cleanser in makeup,foundation in makeup,eyes makeup,lips makeup

होठो को किस तरह का ट्रीटमेंट देना है, ये आप पर निर्भर करता है ।कोई सिर्फ लिपलाइनर लगाता है, तो कोई कलरफुल लिपग्लॉस यूज करता है तो कोई लिपबाम । मेकअप एक्सपर्ट्स की मानें तो लिपस्टिक से बेहतर कलरफुल लिपग्लॉस है। सिल्की और नोंन स्टिकी लिपग्लॉस से होठ सॉफ्ट बनें रहते हैं ।लिपग्लॉस में मौजूद विटामिन ई लिप्स पर पपड़ी नहीं बनने देता और लिप्स खूबसूरत लगते है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com