इस तरह कर सकती है बॉयफ्रेंड की वर्जिनिटी का पता, जानें इन तरीकों के बारे में
By: Ankur Tue, 29 Jan 2019 12:53:32
आजकल की रिलेशनशिप चाइना के माल की तरह हो चुकी हैं जिसका कोई भरोसा नहीं रहा। आज के समय में रिश्ते में प्यार से ज्यादा धोखे की खबरें आती हैं। खासकर बॉयफ्रेंड के द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड को दिया गया धोखा। इसलिए आज हम आप लड़कियों के लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिन्हें देखकर आप जान सकती हैं कि आपका बॉयफ्रेंड वर्जिन है या नहीं और कहीं वो आपको धोखा तो नहीं दे रहा हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
* उसे एक डेट के लिए कहें तो उसे हार्ट अटैक जैसी फीलिंग होगी (वो उत्साह या डर के कारण हो सकती है)। उसे जब आप छूने की कोशिश करेंगी तो वह काँप उठेगा जैसे कि उसको लकवा मार गया हो।
* जब आप अंतरंग संबंध बनाना चाहेंगी तो उसकी आवाज़ कंपकपाने लग जाएगी। कुछ वर्जिन पुरुषों को तो जब कोई महिला पहली बार छूती है तो उनके आँसू तक आ जाते हैं।
* यदि वह बहुत शर्मीला है और गलती से भी छूने पर हाथ हटा लेता है तो इसका मतलब है कि अब तक किसी लड़की के साथ उसने ऐसा समय नहीं गुजारा है।
* वह किसी महिला से बात करते समय दूरी बनाए रखने की कोशिश करता है। या फिर किसी महिला के द्वारा पहल करने पर उसका चेहरा लाल हो जाता है।
* जब आप बेडरूम में होंगी तो उसकी हलचल बता देगी कि वह वर्जिन है या नहीं। अनुभवी व्यक्ति पूरे आत्मविश्वास और दक्षता से अपने काम में लग जाता है। जिसको अनुभव नहीं होता वो सोचता है कि कहाँ से शुरुआत करू और थोड़ा नर्वस भी होता है।
* जब आप उसको पहली बार बेड पर ले जाएंगी तो वह ऐसे निहारेगा जैसे उसने जिंदगी में नंगा बदन नहीं देखा है।