हर व्यक्ति की चाहत होती है कि उसकी सेक्स लाइफ रोमांच से भरी हो और उसमें भरपूर जोश का समागम हो। इसके लिए व्यक्ति की कामेच्छा बड़ी कारगर होती हैं। जी हाँ, बढती कामेच्छा आपके शरीर को सेक्स के लिए उत्साहित करती है और सेक्स ड्राइव को बढाने में कारगर होती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे कारगर उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से कामेच्छा को बढ़ाने में मदद मिलती हैं।
* अंजीर
भूरे रंग का यह फल क्लिओपेट्रा का पसंदीदा था, जिन्हें उनकी सुंदरता के लिए जाना जाता है। इतिहास में भी इसे कामेच्छा बढ़ानेवाला माना गया है। अधिकतर कलाकार अपनी न्यूड पेंटिंग्स में जननांगों को ढंकने के लिए अंजीर की पत्तियों को दर्शाते थे। यह फल मिनरल, फ़ाइबर और विटामिन्स से भरपूर होता है।
* स्ट्रॉबेरी
सतह दानेदार और ख़ूबसूरत होने के साथ ही इसके भीतर मौजूद बहुत सारे बीजों की वजह से इसे पुराने समय में उर्वरकता से जोड़कर देखा जाता था। लाल रंग और दिल के आकार के कारण यह प्रेम की देवी वीनस का प्रतीक माना जाता था।
* केला
नर्म-मुलायम और 8 इंच लंबा, फिर इसे भला कामोद्दीपक क्यों न माना जाता? इसमें पोटैशियम और विटामिन बी प्रचुर मात्रा में होता है, जिससे हमारे शरीर में सेक्स हार्मोन्स का उत्पादन बढ़ता है।
* लीची
रसदार गूदेवाले इस फल को भी सेक्स की इच्छा बढ़ानेवाला माना जाता रहा है। शोध के मुताबिक़ जहां इसमें एंटी एजिंग गुण होते हैं। वहीं ये महिलाओं के जननांगों में उत्तकों की क्षति को रोकने में भी कारगर है।
* ऑएस्टर
वेजाइना के आकार का होने के कारण रोमन लोग इसे कामोद्दीपक मानते थे। कुछ वैज्ञानिकों का मत है कि इसमें मौजूद ज़िंक और आयरन की प्रचुरता टेस्टोस्टेरॉन का स्तर बढ़ाने में कारगर है।
* चॉकलेट्स
वैज्ञानिकों का मानना है कि चॉकलेट्स में मौजूद फ़ेनिथाइलेमाइन नामक केमिकल हमारे अंदर वही एहसास जगाता है, जो हमें तब महसूस होता है, जब हमें प्यार होता है।