पुरुषों के मन की ये बातें जानकर, कर सकेंगी बेडरूम में बेहतर परफॉर्म
By: Ankur Tue, 13 Nov 2018 1:18:17
अक्सर देखा गया है कि सेक्स के समय बिस्तर पर महिलाऐं शर्म के कारण अपने पति से ज्यादा शरारतें नहीं करती हैं, जबकि आपको जानकर हैरानी होगी कि बिस्तर पर पुरुषों को महिलाओं की शरारतें बेहद पसंद आती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए सेक्स के समय पुरुषों के मन की कुछ बातें लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आप बेडरूम में बेहतर परफॉर्म कर पाएंगी। तो आइये जानते है पुरुषों की पसंद-नापसंद के बारे में।
* बेड में पुरुषों को शरारतें पसंद हैं। अधिकतर पुरुष यह उम्मीद करते हैं कि उनकी पार्टनर बेड में थोड़ी शरारती बन जाए। उन्हें रिझाए-सताए और फिर खूब प्यार करे। अगर आप उतनी शरारती नहीं हैं, तो बन जाएं, क्योंकि आपके पार्टनर को यह बेहद पसंद आएगा। महिलाओं का सेक्स को लेकर एक्साइटमेंट पुरुषों को अच्छा लगता है, तो अपनी सेक्स लाइफ को और रोमांचित बनाने के लिए ये टिप्स जरूर आजमाएं।
* अक्सर पुरुष चाहते हैं कि सेक्स में पहल उनकी पार्टनर करें। यदि आपका भी पार्टनर ऐसा ही कुछ चाहता है, तो बिल्कुल भी न झिझकें। आप पहल करेंगी, तो उन्हें अच्छा लगेगा, क्योंकि बहुत-से पुरुष इस संकोच से कि शायद वो थकी हो बहुत बार पहल नहीं करते, लेकिन अगर आप पहल करेंगी, तो वे आपका साथ जरूर देंगे।
* सेक्सी इनरवेयर्स भी पुरुषों को काफी आकर्षित करते हैं। कलरफुल इनरवेयर्स आपके पार्टनर के मूड को रोमांटिक बना सकते हैं। कई पुरुष चाहते हैं कि उनकी पार्टनर सेक्सी इनरवेयर्स में बेड रूम में मौजूद हो। आप भी कुछ ऐसा ट्राई करें। शर्म को भूल जाएं। इस प्यार के पल को अपने मेल पार्टनर को खुश करके और भी ज्यादा खुशनुमा बनाएं।
* महिलाओं की ही तरह पुरुषों को भी फोरप्ले पसंद आता है। उन्हें रोमांचित करना चाहती हैं, तो फोरप्ले को अपनी सेक्स लाइफ का हिस्सा बनाएं। उन्हें प्यार से सहलाएं। किस करें और देखें कि कैसे आपके पार्टनर को ये चीजें पसंद आएंगी।
* पुरुषों को एक्सपेरिमेंट करना अच्छा लगता है और वो चाहते हैं कि आप कभी-कभार लाइट्स ऑन भी रखें। अपनी सेक्स लाइफ में कुछ नया ट्राई करके आप अपने पार्टनर को खुश कर सकती हैं।
* बातचीत करना बेहद जरूरी है। यह सेक्स लाइफ की बैकबोन है। पुरुष चाहते हैं कि महिलाएं कैसा फील करती हैं, वो उन्हें बताएं। अगर कोई सेक्स पोजिशन आपको पसंद नहीं आती, तो खुलकर अपने पार्टनर को बताएं। एक्ट के दौरान भी नॉटी बातें आपकी सेक्सुअल लाइफ को इंट्रेस्टिंग बनाएंगी।
* बेडरूम में पुरुषों को बोल्ड और कॉन्फिडेंट महिलाएं पसंद आती हैं। आप भी पूरे आत्मविश्वास के साथ बेडरूम में परफॉर्म करें। संकोच और शर्म से बचें। जीवन के हर क्षेत्र में आप जिस तरह से आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ती हैं, वैसे ही सेक्स लाइफ में भी कॉन्फिडेंट रहें।
* पुरुषों को महिलाओं की फैंटसी में बहुत इंट्रेस्ट होता है। वो चाहते हैं कि उनकी पार्टनर अपनी सेक्सुअल फैंटसीज के बारे में उनसे बात करें, ताकि वो उन्हें पूरा करने की कोशिश कर सकें।