औरतों की कही गई ये बातें, मर्दों को कर देती है मदहोश

By: Ankur Mon, 28 Jan 2019 8:13:48

औरतों की कही गई ये बातें, मर्दों को कर देती है मदहोश

आपने अक्सर देखा होगा कि कई मर्द होते हैं जो बहुत सख्त होते हैं और किसी की भी नहीं सुनते हैं, वहीँ अगर औरत उनसे कुछ बातें कह दे तो वे सख्त से नर्म दिल के हो जाते हैं। जी हाँ, औरतों के लबों से निकले कुछ शब्द मर्दों को मदहोश करने के लिए काफी हैं। आज हम आपको महिलाओं के उन्हीं शब्दों के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक सख्त मर्द को भी पिघला सकती हैं। तो आइये जानते हैं।

* बहुत हैंडसम लग रहे हो

अपने लुक्स को लेकर तारीफ सुनना जितना महिलाओं को अच्छा लगता है उतना ही मर्दों को भी पसंद आता है। अगर आप अपने पार्टनर की तारीफ करना चाहती हैं तो उनके ड्रेसिंग, लुक्स, हेयर स्टाइल, जूते और घड़ियों में से किसी भी चीज़ को लेकर कॉम्प्लीमेंट दे सकती हैं। आप उनसे कह सकती हैं कि वैसे तो आप रोज़ हैंडसम लगते हैं लेकिन आज कुछ ज्यादा ही हैंडसम लग रहे हैं।

* आप काफी लविंग और केयरिंग हैं

पत्नी, गर्लफ्रेंड या फिर कोई कलीग ये कहे कि आप बहुत ज्यादा लविंग और केयरिंग हैं तो इस तारीफ से मर्दों को खुशी मिलती है और उनका कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है। आप उन्हें लविंग और केयरिंग मानती हैं बस इतना जानकर ही वो आपके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।

things women say

* आपकी त्वचा से उम्र का पता ही नहीं चलता

महिलाएं अगर मर्दों की तारीफ में ये कह दें, कि आपकी त्वचा से तो आपकी उम्र का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है या फिर आप अपनी उम्र से बहुत छोटे दिखते हैं तो फिर क्या बात है। किसी भी उम्र के मर्दों को अपनी उम्र से छोटा लगना काफी पंसद होता है और इस तरह की तारीफ सुनकर तो वो खुशी से फुले ही नहीं समाते हैं।

* आप भरोसे के काबिल हैं

किसी भी मर्द के ये जानकर बहुत अच्छा लगता है कि लोग उसपर विश्वास करते हैं खासकर महिलाएं उन्हें भरोसे के काबिल समझती हैं। बात चाहे कैरेक्टर की हो या रिश्ते निभाने की, उनपर भरोसा करने की बात से ही वो आपकी इस उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करते हैं।

* आपका नेचर बहुत कूल है

अगर आपको किसी पुरुष का स्वभाव पसंद आता है तो आप उसके कूल नेचर की खुलकर तारीफ कर सकती हैं। इस तरह की तारीफ उन्हें खास होने का एहसास दिलाती है, इतना ही नहीं उन्हें ऐसा लगता है कि उनमें ज़रूर कोई खास बात है। आप अकेले में भी उनकी तारीफ करती हैं तो उन्हें अच्छा लगेगा, लेकिन अगर आप सबके सामने उनकी तारीफ करेंगी तो उन्हें इससे कही ज्यादा खुशी मिलेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com