सेक्स को बेहतर बनाने के लिए लेते हैं वियाग्रा, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है
By: Ankur Fri, 05 Oct 2018 5:48:15
हर कोई अपने सेक्स को बेहतर बनाना चाहता है, लेकिन कभी-कभार अपनी शारीरिक कमजोरी की वजह से हताश महसूस करता हैं। जिसके चलते व्यक्ति वियाग्रा जैसे कई दवाइयों का सेवन शुरू कर देता है, जिनकी मदद से उनकी सेक्स लाइफ बेहतर हो सकें। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह वियाग्रा आपकी सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने के स्थान पर नुकसान पहुंचा रही हैं। आइये हम बताते हैं आपको इसके बारे में।
* गर्भवती महिलाओं को वियाग्रा देना घातक
नीदरलैंड्स में 11 शिशुओं की मौत के बाद उस रिसर्च पर रोक लगा दी गई, जिसमें महिलाओं को वियाग्रा दी जा रही थी। इस रिसर्च के तहत गर्भवती महिलाओं को वियाग्रा दी गई थी, जिसका असर बच्चों के जन्म के बाद देखने को मिला। 2015 में शुरू हुई इस रिसर्च में 11 अस्पतालों के साथ मिलकर कोख में पल रहे बच्चे का विकास ठीक करने के लिए 93 महिलाओं को वियाग्रा दी गई। इनमें से 19 बच्चों की जन्म के बाद मृत्यु हो गई।
* पुरुषों में मेलेनोमा का जोखिम
10 साल की अवधि के दौरान लगभग 25000 पुरुषों पर किए एक अध्यमयन के अनुसार, जो पुरुष इरेक्टाइल डिस्फंक्शंन की समस्याज के लिए वियाग्रा का इस्तेशमाल करते है, वह मेलेनोमा के उच्च जोखिम पर होते हैं, हालांकि वह मेलेनोमा के प्रमुख जोखिम कारक जैसे परिवार के इतिहास और यूवी की तीव्रता को नियंत्रित करते हैं। यह जर्नल जामा इंटरनल मेडिसिन में प्रकाशित किया गया था। इसके अलावा शोध इस बात की भी खोज कर रहे हैं कि कैसे इसमें ली जाने वाली खुराक और आवृत्ति मेलेनोमा जोखिम से जुड़ी है।
* और भी हैं नुकसान
वियाग्रा का प्रयोग अंधापन सहित कई दृष्टि समस्याहओं का कारण है। यह दृष्टि में परिवर्तन जैसे धुंधला दिखना, नीले और हरे रंगों के बीच भेद में कठिनाई या वस्तुओं में नीले रंग को देखना आदि समस्याओं का कारण बनता है। शोध की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ पुरुषों ने वियाग्रा लेने के बाद दृष्टि में आंशिक नुकसान का अनुभव किया। ऑप्टिक तंत्रिका में रक्त प्रवाह के अवरुद्ध होने को वियाग्रा से संबंधित दृष्टि हानि का कारण माना जाता है।