सेक्स की ये पोजीशन बन सकती है आपके लिए खतरा, जानकारी होना बहुत जरूरी
By: Ankur Sat, 26 Jan 2019 11:41:46
सेक्स का पूरा आनंद तभी आता हैं जब चरमसुख की प्राप्ति होती हैं और इसकी प्राप्ति के लिए व्यक्ति हमेशा अलग-अलग सेक्स पोजीशन ट्राई करना पसंद करता हैं। ये नई सेक्स पोजीशन सेक्स लाइफ में नया रोमांच भर देती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ सेक्स पोजीशन ऐसी होती हैं जिन्हें ट्राई करना जोखिम भरा हो सकता हैं। जी हाँ, कुछ ऐसी सेक्स पोजीशन भी हैं जिन्हें करने से आपको बचना चाहिए या बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए। नहीं तो यह आपके लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता हैं। आइये हम बताते हैं आपको कुछ ऐसी खतरनाक सेक्स पोजीशन के बारे में।
* पेयर ऑफ टॉन्ग पोजीशन
पेयर ऑफ टॉन्ग पोजीशन में महिला पूरी तरह से अपने मेल पार्टनर के सहारे पर होती है और महिला का केवल एक हाथ ही जमीन पर टिका होता है। और ऐसे में यदि महिला का हाथ जमीन से हट जाए या संतुलन बिगड़ जाए तो दोनों को ही गंभीर चोट लग सकती है। क्योंकि इस पोजीशन में मसल्स पर बहुत स्ट्रेस पड़ता है, महिला को इसे करते में या बाद में दर्द भी हो सकता है।
* स्टैंडिंग 69 पोजीशन
कई कपल्स को पोजिशन 69 बेहद रोमांचक और आनंददायक लगती है। इसमें महिला पुरुष साथी के ऊपर पीठ करके बैठ जाती है जिससे पूरा वजन एक ही पार्टनर पर आ जाता है। इस अवस्था में थकान अधिक होती है और पसीना भी ज्यादा आता है जिस कारण शरीर फिसलने लगता है। और ऐसे में यदि गलती से भी कोई भी स्लिप हो जाए तो उसके सिर में गंभीर चोट लग सकती है।
* स्टैडिंग काउगर्ल पोजीशन
काउगर्ल पोजीशन पोजीशन को महिलाएं और पुरुष दोनों ही भी खूब पसंद करते हैं, क्योंकि इससे उन्हें ऑर्गेज्म जल्दी होता है। लेकिन इस पोजीशन में भी महिला का पूरा वजन पुरुष पर होता है। और यदि पुरुष का बैलेंस बिगडड जाए तो महिला को चोट लगने की आशंका बढ़ जाती है।