प्रेगनेंसी की चाहत को पूरा करती है मिशनरी पोजीशन, जानें इसका सही तरीका
By: Ankur Tue, 01 Jan 2019 5:41:46
वर्तमान समय की व्यस्ततम जीवनशैली के चलते दंपत्ति बच्चे पैदा करने से कतराते हैं और समय निकलने के बाद प्रेगनेंसी की चाहत को पूरा करना चाहते हैं। ऐसे में उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए मिशनरी पोजीशन का सही तरीका लेकर आए हैं, जिसकी मदद से प्रेगनेंसी की चाहत को पूरा करने में मदद मिलती हैं।
सेक्स करने के पहले आप अपने मन को शांत कर लें और तब सेक्स करने के तरफ कदम बढ़ायें। वैसे तो इस पोज़िशन को सभी दम्पत्ति सबसे पहले ट्राई करते हैं इसलिए ये बहुत आम पोज़िशन है लेकिन शायद आप ये नहीं जानते कि ये मिशनरी सेक्स पोज़िशन प्रेगनेंट होने में कितना मदद करता है। इस पोज़िशन की सबसे खास बात ये है कि इसमें दोनो पार्टनर बहुत ही आरामदायक स्थिति में डीप पेनिट्रेशन का सुख प्राप्त कर सकते हैं। और स्पर्म के गर्भाशय तक पहुँचने की संभावना भी बढ़ जाती है जिससे प्रेगनेंट होने की संभावना भी बढ़ जाती है।
महिलाएं इस एक्ट को और भी रोमांचक बनाने के लिए अपने हिप्स के नीचे तकिया वैगरह रख सकती है जिससे दोनों ऑर्गज्म तक जल्दी पहुँचते पाते हैं और आसानी से प्रेगनेंट होने की संभावना कुछ हद तक और बढ़ जाती है। महिला एक पैर को ऊपर करके भी इस पोज़िशन को और भी इफेक्टिव बना सकती है। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि प्रेगनेंट होने के सबसे पहले दोनों को इमोशनली एक दूसरे के करीब आना पड़ेगा और यही एक दूसरे को दिल से पाने की खुशी का अनुभव ही प्रेगनेंट होने के रास्ता को और भी आसान बना देगी।