सेक्सुअल लाइफ पर असर डालता है पोर्न, जानें इससे जुड़ी ये ख़ास बातें
By: Ankur Sun, 20 Jan 2019 6:23:37
कई रिसर्च और रिपोर्ट के अनुसार पोर्न देखने के मामले में भारत शीर्ष स्थानों में हैं। लेकिन आज भी देश में लोग इस मुद्दे पर खुलकर बात करने से कतराते हैं। देश में आज भी पोर्न से जुड़ी कई बातें प्रचलित हैं और सभी के इससे जुड़े अपने पैमाने हैं। देश की अधिकाँश युवा पीढ़ी पोर्न देखती हैं लेकिन शायद ही पोर्न से जुड़ी ये बातें जानती होगी। तो आइये आज हम बताते हैं आपको कि किस तरह पोर्न सेक्सुअल लाइफ पर असर डालता है।
अगर आप सेक्स के मामले में नौसिखाया हैं यानी सेक्स के बारे में आपको कुछ नहीं पता या फिर आप एक ही जैसा सेक्स करके थक चुके हैं तो ऐसे में पॉर्न आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। अगर आप पार्टनर के साथ मिलकर पॉर्न देखते हैं तो आप अपने बेडरूम को रोमांचक बना सकते हैं। इससे आपको यह पता चलेगा कि किस चीज से आपको उत्तेजना महसूस होती है और कौन सा मूव आपकी उत्तेजना को खत्म करता है। साथ ही इससे आप अपने शरीर को भी एक्सप्लोर कर पाएंगी।
अगर आप सिंगल हैं और फिलहाल सेक्शुअल पार्टनर की खोज नहीं कर रहे हैं तो पॉर्न का इस्तेमाल आप अपनी एनर्जी और सेक्शुअल फ्रस्टेशन यानी तनाव को कम करने के लिए भी कर सकते हैं। मास्टरबेशन के दौरान उत्तेजना महसूस करने के लिए भी पॉर्न देख सकते हैं।
पॉर्न एक बहुत बड़ा और विस्तृत टर्म है और इसमें सेक्स से जुड़ी हर तरह की कामोत्तेजना शामिल होती है। लिहाजा कपल्स के लिए एकसाथ बैठकर पॉर्न देखना हेल्दी है या नहीं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप क्या देखते हैं। अगर दोनों पार्टनर पॉर्न के जरिए गलत एक्सपेक्टेशन सेट कर रहे हैं तो यह गलत है। लेकिन उत्तेजना महसूस करने के लिहाज से कई बार इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।