हर कोई बना सेक्स का दीवाना, रिलेशनशिप बनी सिर्फ एक बहाना
By: Ankur Tue, 29 Jan 2019 12:53:42
वर्तमान समय की रिलेशनशिप में अब वो बात नहीं रही जो पहले के समय में हुआ करती थी। आजकल की रिलेशनशिप सिर्फ सेक्स तक ही सिमित रह गई हैं और वो भी सिमित समय के लिए। अभी के समय में सेक्स का प्रचलन बढ़ गया हैं और इसके लिए रिलेशनशिप को बढाने के कई नए तरीकों का सहारा मिला हैं। इसलिए आजकल इसे मॉडर्न रिलेशनशिप के नाम से जाना जाता हैं। आज हम जानने वाले हैं इन मॉडर्न रिलेशनशिप को बढ़ाने के उन तरीकों के बारे में।
* प्यार से पहले लस्ट
अगर आपका रिश्ता प्यार पर नहीं बल्कि लस्ट पर टिका है, तो वह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगा।
* सोशल मीडिया सिंड्रोम
सोशल मीडिया आपके रिलेशनशिप को खराब कर सकता है। सीक्रेट तौर पर किसी अंजान से चैटिंग करना, अपने पार्टनर के पर्सनल मैसेज पढ़ना या फिर तस्वीरों के नीचे आए कमेंट पढ़ कर दूसरा मतलब निकालना आदि, आपके रिश्ते को खराब कर सकता है।
* बात करने का गलत माध्यम
सोशल मीडिया, टेक्सटिंग, वॉट्सएप्प और ई मेल के जरिये बात करने से आपके दिल की भावनाएं साफ व्यक्त नहीं हो पाती। ऐसे में इन चीजों को छोडिये और फेस टु फेस बात करना सीखिये।
* हमेशा लुक्स पर ज्यादा ध्यान देना
आज कल लोग रिलेशनशिप में पड़ने से पहले अपना लुक चेंज कर लेते हैं, जिससे वह अपने होने वाले पार्टनर को लुभा सके। इस के अलावा वे ऐसा ही पार्टनर चुनते हैं, जो देखने में खूबसूरत हो।
* अर्थ का अनर्थ निकालने में माहिर
अगर आपने बोला कि आप एक बडे़ ही बेफिक्र किस्म के इंसान हैं और आप ज्यादा किसी कि केयर नहीं करते हैं, तो दूसरा इंसान समझेगा कि आप एक ईगो से भरे और घमंडी इंसान हैं, इसलिये आपका रिश्ता कभी भी अगले लेवल तक नहीं पहुंच पाएगा।
* हर चीज़ सेक्स से जुड़ी
वन नाइट स्टैंड, सेक्स डेट और पार्टनर एक्सचेंज करना आज कल बड़ा ही कॉमन हो चला है। क्या आप का रिलेशनशिप केवल सेक्स के इर्द-गिर्द ही तो नहीं घूमता?