आखिर महिलाऐं क्यों करती है सेक्स से इनकार, जानें इन 4 बड़ी वजहों के बारे में
By: Ankur Sun, 20 Jan 2019 6:23:25
अक्सर पुरुषों को यह शिकायत करते हुए देखा गया है कि सेक्स के समय महिलाऐं उनका पूरा साथ नहीं देती हैं और इससे कतराती हैं, जिसकी वजह से पुरुषों के सेक्स मूड पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं। ऐसे में पुरुषों को चाहिए उन कारणों का पता लगाना जिसकी वजह से महिलाऐं सेक्स करने से कतराती हैं। इसलिए आज हम आपको महिलाओं की उन बड़ी वजहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
* थकान
यह सबसे बड़ा कारण है जिसके चलते महिलाएं सेक्स से इनकार करती हैं। महिला चाहे कामकाजी हो या हाउस वाइफ, दोनों ही स्थितियों में घर, किचन, बच्चों, सास-ससुर और घर की देखभाल से जुड़े दर्जनों काम रोज़ाना महिलाओं को करने पड़ते हैं। ऐसे में दिनभर काम करने के बाद ज़ाहिर है उन्हें नींद और आराम की अदद ज़रूरत होगी। ऐसे में उन्हें शायद ही सेक्स की ज़रूरत महसूस हो।
* रोमांच की कमी
ज़्यादातर भारतीय पुरुष सेक्स को भले ही अहम मानते हों लेकिन फोरप्ले और ऑर्गैज़्म के बारे में उतना नहीं सोचते। हो सकता है आपके बेडरूम में फोरप्ले की कमी आपकी पत्नी का मूड ख़राब कर सकता है। फिर ऐसे में उम्मीद ना करें कि वो सेक्स में सपोर्टिव रहेंगी।
* सेक्स के दौरान दर्द और तकलीफ
कुछ शारीरिक और मेडिकल कारणों से महिलाओं को सेक्स के दौरान दर्द होता है। आप अपनी पत्नी से इस बारे में बात करें और ज़रूरी कदम उठाएं।
* प्यार की कमी
आपके रिश्ते की गर्मजोशी भी आपकी सेक्स लाइफ को सफल बनाने का एक बड़ा कारण होती है। लेकिन अगर अब सेक्स केवल एक औपचारिकता या ज़रूरत भर रह गयी है जिसके लिए आप दोनों साथ होते हैं, तो ज़ाहिर है आपके रिश्ते की यह बोरियत सेक्स में उनकी रुचि कम कर दे।