
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बांग्लादेश पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के फैसले का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर देखा गया। खास तौर पर भारतीय कपड़ा कंपनियों के शेयरों में मंगलवार सुबह तेजी दर्ज की गई। इस घटनाक्रम ने न केवल भारत के लिए नए व्यापार अवसर खोले हैं, बल्कि अमेरिका-बांग्लादेश संबंधों में भी तनाव को उजागर किया है।
भारतीय कपड़ा कंपनियों को मिला अप्रत्यक्ष लाभ
बांग्लादेश के खिलाफ ट्रंप के सख्त रुख ने भारत की ट्राइडेंट, वेलस्पन, गोकलदास एक्सपोर्ट्स, केपीआर मिल, वर्धमान टेक्सटाइल्स और अरविंद लिमिटेड जैसी कपड़ा कंपनियों को राहत दी है। इन कंपनियों के शेयरों में सुबह के कारोबार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।
गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयरों में 7 प्रतिशत से अधिक, वर्धमान टेक्सटाइल्स में 7.4 प्रतिशत और वेलस्पन लिविंग में 2 प्रतिशत की तेजी आई। विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका के रेडीमेड गारमेंट बाजार में बांग्लादेश की हिस्सेदारी 9 प्रतिशत है, जिसे अब भारत जैसे देशों से भरने का अवसर मिलेगा।
ट्रंप का कड़ा संदेश, 1 अगस्त से लागू होगा टैरिफ
डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस को लिखे पत्र में स्पष्ट किया कि अमेरिका 1 अगस्त, 2025 से बांग्लादेश से आयात होने वाले सभी उत्पादों पर 35% टैरिफ लगाएगा। उन्होंने कहा कि यह टैरिफ बांग्लादेश की पुरानी टैरिफ और गैर-टैरिफ व्यापार बाधाओं का जवाब है, जो अमेरिका के व्यापार घाटे को बढ़ा रही हैं।
ट्रंप ने दी सख्त चेतावनी
अपने पत्र में ट्रंप ने कहा, “यदि बांग्लादेश जवाबी टैरिफ लगाता है, तो हम भी उस अनुपात में 35% के ऊपर अतिरिक्त टैरिफ जोड़ देंगे।” इसके अलावा, उन्होंने ट्रांसशिप किए गए (दूसरे देश से भेजे गए) उत्पादों को भी इस टैरिफ के दायरे में लाने की बात कही। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अमेरिका और बांग्लादेश के संबंधों के आधार पर टैरिफ में कटौती या बढ़ोतरी की जा सकती है।
क्लोज्ड मार्केट खोलने की अपील
ट्रंप ने कहा कि यदि बांग्लादेश अमेरिका के लिए अपने ट्रेड मार्केट को खोले और अपने टैरिफ व व्यापार बाधाओं को खत्म करे, तो अमेरिका इस नीति पर पुनर्विचार कर सकता है। हालांकि, फिलहाल यह टैरिफ लागू करना आवश्यक है ताकि अमेरिका की अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा पर मंडराते खतरे को टाला जा सके।
एशिया के अन्य देशों पर भी टैरिफ
ट्रंप प्रशासन ने बांग्लादेश के अलावा जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए हैं, जबकि 12 अन्य देशों को भी पत्र भेजकर सूचित किया गया है कि उन्हें किन-किन उत्पादों पर कितना टैरिफ देना होगा। इस लिस्ट में भारत का नाम भी है, लेकिन भारत को लेकर ट्रंप ने एक अलग संकेत दिया है।
भारत के लिए अवसरों का नया दौर
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत के साथ अमेरिका बहुत जल्द एक ट्रेड डील कर सकता है। इस संकेत ने भारतीय निवेशकों और कपड़ा उद्योग को नई उम्मीदें दी हैं। चूंकि अमेरिका का रेडीमेड गारमेंट बाजार दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार है, इसलिए बांग्लादेश पर लगे टैरिफ से भारत को बड़ा फायदा हो सकता है।
डोनाल्ड ट्रंप के बांग्लादेश पर टैरिफ के फैसले ने वैश्विक व्यापार समीकरणों में नया मोड़ ला दिया है। भारत की कपड़ा कंपनियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, जब वे अमेरिका के गारमेंट बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सकती हैं। साथ ही, भारत-अमेरिका ट्रेड डील की संभावनाओं ने बाजार में सकारात्मक माहौल पैदा किया है। आने वाले दिनों में यदि भारत इन अवसरों को रणनीतिक रूप से भुनाता है, तो यह कपड़ा उद्योग के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।














