
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को जब दो दिवसीय ऐतिहासिक दौरे पर घाना पहुंचे, तो एयरपोर्ट पर माहौल बेहद गर्मजोशी भरा था। घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने खुद एयरपोर्ट पर पहुंचकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस पल में एक खास आत्मीयता झलक रही थी, जो दोनों देशों के रिश्तों की गहराई को दर्शा रही थी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली घाना यात्रा है, और यह भी उल्लेखनीय है कि तीन दशकों में पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री घाना की धरती पर कदम रख रहा है।
पीएम मोदी के आगमन पर उन्हें भव्य सम्मान मिला। गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई, जो किसी भी राष्ट्राध्यक्ष के लिए उच्च सम्मान का प्रतीक होता है। इसी कड़ी में उन्हें घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से भी नवाजा गया। यह पल भारत के लिए गर्व और गौरव का क्षण था।
राजधानी अक्करा में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति महामा ने खुद प्रधानमंत्री मोदी को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया। यह सम्मान न केवल एक नेता को मिला, बल्कि भारत की बढ़ती वैश्विक साख और घाना के साथ मजबूत होते रिश्तों का प्रतीक भी बना। प्रधानमंत्री मोदी ने इस गौरव को भारत के 1.4 अरब नागरिकों को समर्पित करते हुए घाना के लोगों और सरकार का तहेदिल से आभार व्यक्त किया।
#WATCH | Accra, Ghana | On being conferred with ‘The Officer of the Order of the Star of Ghana’, PM Modi says, "It is a matter of immense pride and honour for me to be conferred with Ghana`s highest order... I express my deep gratitude to President Mahama, the Government of Ghana… pic.twitter.com/cU8HNPk3GV
— ANI (@ANI) July 2, 2025
#WATCH | Accra, Ghana | Prime Minister Narendra Modi conferred with ‘The Officer of the Order of the Star of Ghana’.
— ANI (@ANI) July 2, 2025
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/X4Di4g2maW
सम्मान ग्रहण करते हुए पीएम मोदी ने भावुक शब्दों में कहा, ‘घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा जाना मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर गर्व का विषय है। मैं इसे भारत के युवाओं की उम्मीदों, हमारी सांस्कृतिक विरासत और भारत-घाना के ऐतिहासिक रिश्तों के नाम करता हूं।’ उनकी बातों में आत्मगौरव के साथ-साथ विनम्रता भी साफ झलक रही थी।
बाद में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए भी अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने लिखा, ‘मैं ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किए जाने पर घाना के लोगों और सरकार को दिल से धन्यवाद देता हूं। यह सम्मान हमारी सांस्कृतिक विविधता, युवाओं की आकांक्षाओं और भारत-घाना के अटूट संबंधों का प्रतीक है।’ उन्होंने यह भी कहा कि यह सम्मान एक नई जिम्मेदारी लेकर आया है—एक ऐसी ज़िम्मेदारी जो भारत-घाना मित्रता को और मज़बूत करने की प्रेरणा देगा।
इस अहम दौरे के दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति महामा के बीच एक सकारात्मक और दूरदर्शी बैठक भी हुई। दोनों नेताओं ने खुलकर द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद भारत और घाना के बीच चार महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए, जो आने वाले समय में दोनों देशों के संबंधों को और मजबूती देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि दोनों देशों ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि भारत-घाना की साझेदारी को और भी व्यापक और प्रभावशाली बनाया जाएगा। यह दौरा न सिर्फ कूटनीतिक दृष्टि से, बल्कि सांस्कृतिक और मानवीय दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण रहा, जिसने यह साबित कर दिया कि भारत और अफ्रीका के दिल अब और करीब आ रहे हैं।













