सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर आपको सब कुछ मिल जाएगा। हर आदमी इस पर कुछ न कुछ पोस्ट करता रहता है। कुछ अपने विचारों को लिखकर व्यक्त करते हैं तो कुछ अपनी राय को ब्लॉग के जरिये आम लोगों तक पहुँचाते हैं।
यूं तो सोशल मीडिया पर सब कुछ वायरल होता है लेकिन इनमें सबसे ज्यादा वायरल होते हैं वीडियो। वीडियो जिन्हें लोग कुछ शूट करते हैं, या फिर चलते-फिरते उन्हें कुछ ऐसा दिख जाता है जिसे वे अपने मोबाइल कैमरों में कैद करते हैं और उसे वायरल कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक ठेला गाड़ी पर खड़ा आदमी चलती हुई रेल के साथ अपना काम करता जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद दर्शकों ने कहा है कि यह सब कुछ भारत में ही हो सकता है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि प्लेटफॉर्म के पास वाली ट्रैक पर ट्रेन काफी धीमी रफ्तार में चल रही है। वहीं चलती ट्रेन के साथ ही कुछ लोग अपना काम कर रहे हैं। वीडियो में दिखता है कि ट्रेन के एक कोच के दरवाजे के बगल में कुछ लोग एक ठेली को लेकर चल रहे हैं। उस ठेली पर पानी की बोतलें रखी हुई हैं और एक बंदा उस ठेली पर चढ़ा हुआ है। अब ट्रेन और ठेली दोनों साथ में चल रही हैं और वो आदमी चलती ठेली से पानी की बोतलों के पैक को चलती ट्रेन के अंदर फेंक रहा है। ऐसा नजारा शायद ही किसी ने पहले देखा होगा।
India is not for beginners 😂😂 pic.twitter.com/iIUxpUzJoV
— Kattappa (@kattappa_12) March 31, 2025
जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @kattappa_12 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो 2 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये सब इंडिया में ही हो सकता है, क्या गजब का टैलेंट है। दूसरे यूजर ने लिखा- सुपर टैलेंट है।