
सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ऐसी अजीबो-गरीब शर्ट पहनकर सामने आया है कि फैशन की परिभाषा ही पलट जाए। आमतौर पर उर्फी जावेद को लोग 'फैशन एक्सपेरिमेंट्स' की रानी मानते हैं, लेकिन इस शख्स की क्रिएटिविटी देख ऐसा लग रहा है मानो उर्फी खुद कॉर्नर में बैठकर रूमाल भिगो लें।
डिजाइन या डिजास्टर? खुद तय कर लीजिए!
वीडियो में जो शर्ट दिख रही है, उसे शर्ट कहना शायद कपड़ों का अपमान होगा। ऐसा लग रहा है जैसे किसी दर्जी ने अपने सपनों को धागे और टुकड़ों में सिलकर एक नया युग शुरू कर दिया हो। एक तरफ सिल्वर कुंडी लगी हुई है, ठीक वैसी जैसी खिड़की बंद करने के लिए लगती है – बटन का तो नामोनिशान नहीं। कॉलर जैसे अपने ही अस्तित्व को लेकर भ्रम में हो – एक ओर अधूरा, दूसरी ओर गायब।
रंगों का ऐसा संग्राम पहले कभी नहीं देखा होगा।
शर्ट के एक हिस्से में नीला चेक पैटर्न, दूसरे में लीलाक टोन, फिर कहीं से नारंगी रंग का कोई बेहाल टुकड़ा झांकता दिख रहा है। जेब ऐसी टेढ़ी-मेढ़ी है जैसे किसी ने स्केचबुक पर डिजाइन बनाया हो और सीधा शर्ट पर चिपका दिया हो। शर्ट का निचला हिस्सा देखकर तो ऐसा लग रहा है जैसे किसी और शर्ट का एक्स्ट्रा हिस्सा यहां चुपचाप फिट कर दिया गया हो।
आत्मविश्वास ऐसा कि कैमरा भी शर्मा जाए।
इस शख्स ने बिना किसी झिझक के भीड़भाड़ वाली जगह पर इस ‘संकटग्रस्त शर्ट’ को पहनकर एंट्री ली। लोग उन्हें देख रहे हैं, वीडियो बना रहे हैं, मुस्कुरा रहे हैं, लेकिन जनाब का चेहरा ऐसा शांत जैसे कह रहे हों – “ये तो ट्रेलर है, असली पैंट की कहानी तो बाकी है।”
इंस्टाग्राम पर आग लगा दी इस वीडियो ने
ये हास्यास्पद मगर चौंकाने वाला वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट Naughty Foofaji से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कोई हंसते-हंसते लोटपोट हो रहा है, तो कोई उर्फी जावेद के नाम से तुलना कर रहा है।
यूजर्स के मजेदार कमेंट्स ने मारी बाज़ी
एक यूजर ने चुटकी ली, “भाई तो उर्फी से भी दो कदम आगे निकल गया।” दूसरे ने लिखा, “लगता है उर्फी का असली प्रतियोगी मिल गया है।” वहीं एक और ने तंज कसते हुए लिखा, “ये देख कर उर्फी खुद इंस्टा डिलीट कर दे शायद।” कुछ लोगों ने इसे "कला की स्वतंत्रता" कहा, तो कुछ ने इसे "फैशन की त्रासदी"। लेकिन एक बात तय है – यह शर्ट और इसका आत्मविश्वास आने वाले समय में 'मीम मटेरियल' जरूर बन सकता है।














