शादी से पहले यहां दुल्हन पर फेंका जाता हैं कीचड़, पोती जाती है कालिख
By: Ankur Wed, 10 Nov 2021 4:34:55
शादी के समय दुल्हन अपने चहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए कई दिनों पहले से ही उपाय अपनाने लगती हैं। वे किसी भी ऐसी चीज से किनारा करती हैं जो उनकी खूबसूरती को कम करें। लेकिन इस बीच हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां शादी से पहले दुल्हन पर कीचड़ फेंका जाता हैं और चहरे पर कालिख भी पोती जाती है। केवल यही नहीं, उसे कीचड़ और गंदगी से भी नहलाया जाता है। हम बात कर रहे हैं स्कॉटलैंड की ‘ब्लैकनिंग’ प्रथा के बारे में, जो कई सालों से चली आ रही है।
आप सभी को बता दें कि उत्तर पश्चिमी स्कॉटलैंड के कुछ हिस्सों में इस अजीबोगरीब प्रथा के तहत शादी से कुछ हफ्ते पहले दुल्हन पर कालिख पोती जाती है। जी हाँ और कई जगहों पर तो दूल्हे पर भी गंदगी डाली जाती है, लेकिन ज्यादातर इलाकों में दुल्हन ही इस गंदी प्रथा का शिकार बनती है। जी दरअसल, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यहाँ मान्यता है कि दुल्हन पर कालिख पोतने और उसे गंदी चीजों से नहलाने से उसकी किस्मत चमक जाती है। केवल यही नहीं बल्कि लड़की का वैवाहिक जीवन खुशहाली से बीतता है। आप सभी को यह जानने के बाद और हैरानी होगी कि इस प्रथा के नाम पर दुल्हन बनने जा रही लड़की को काली पेंट, स्याही, कीचड़, अंडे और सड़े खाने के अलावा कई गंदी चीजों को सहना पड़ता है।
वहीं यहां जो लोग रहते हैं उनको लगता है कि ऐसा करने से उनके बेटी-दामाद की जिंदगी खुशहाल होगी। इसी के साथ उन्हें जीवन में हर कठिनाइयों व मुश्किलों का सामना करने की ताकत मिलेगी। आपको बता दें कि इस प्रथा के जरिए लड़की को यह बताया जाता है कि शादी केवल गुलाब से सजे बिस्तर जैसा आरामदायक नहीं है, इसमें समस्याएं भी आती हैं, जिसका उसे डटकर सामान करना चाहिए।
ये भी पढ़े :
# UP News: छठ पूजा के लिए पत्नी ने मांगी नई साड़ी, पति ने मारी गोली, हुई मौत
# हमीदिया अस्पताल हादसा: मुआवजे के लालच में बच्चे के लापता होने की करी झूठी शिकायत, ऐसे खुली पोल
# क्रिप्टो से होने वाली कमाई पर टैक्स लगाने की तैयारी में सरकार, शीतकालीन सत्र में पेश कर सकती है बिल
# ओला ई-स्कूटर की टेस्ट ड्राइव शुरू, जानें इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में...