VIDEO : भेड़ों की भीड़ के बीच कुत्ते का रास्ता पार करने का यह तरीका हो गया वायरल!

By: Ankur Mundra Sat, 12 Nov 2022 11:34:19

VIDEO : भेड़ों की भीड़ के बीच कुत्ते का रास्ता पार करने का यह तरीका हो गया वायरल!

भारत के कई ऐसे शहर हैं जो अपने ट्रेफिक के लिए जाने जाते हैं जहां लोगों को रास्ता पार करने में कई घंटों लग जाते हैं। ट्रेफिक को पार करना भी एक कला होती हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसमें एक कुत्ते ने सभी को सिखाया हैं कि किस तरह ट्रैफिक जाम को पार किया जाए। ट्विटर अकाउंट @TansuYegen पर यह वीडियो शेयर किया गया हैं। वीडियो में एक कुत्ता, कई भेड़ों को पार करते दिख रहा है। आप सोचेंगे कि ये ट्रैफिक जाम की समस्या को कैसे सुलझा सकता है?

वीडियो में भेड़ों का बड़ा सा झुंड शायद अपने कमरे में जाना चाह रहा है पर रास्ता पतला है और वो सभी इतने अव्यवस्थित ढंग से खड़े हैं कि आगे बढ़ ही नहीं पा रहे हैं। इतने में उनकी निगरानी करने वाला कुत्ता शायद इस समस्या का समाधान करने के बारे में सोचता है और कतार में सबसे आगे जाने के लिए भेड़ों के ऊपर कदम रखते हुए आगे बढ़ता है। वो एक-एक भेड़ पर पैर रखते हुए उन्हें पार करते-करते आगे चला जाता है।

इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि मॉडर्न समस्याओं को हल करने के लिए मॉडर्न तरीकों को अपनाना पड़ता है। एक ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में इसी तरह भेड़ों पर निगरानी रखने के लिए शीपडॉग्स को तैयार किया जाता है। एक ने कहा कि कुत्ते को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उसका काम बहुत पसंद है।

ये भी पढ़े :

# सोशल मीडिया पर वायरल हो गया छुट्टी के लिए देसी भाषा में लिखा गया यह पत्र

# इस लेस्बियन कपल की शादी बनी अनोखी, वायरल हो रहा वेडिंग टीजर #VIDEO

# स्कूल के बाहर ओइजा बोर्ड गेम खेलने वाले 11 बच्चों की मौत बनी रहस्य!

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com