यह नजारा देख आपको भी हो जाएगी पिज्जा खाने से नफरत, देखें Video
By: Ankur Mundra Tue, 16 Aug 2022 9:39:51
पिज्जा आज के समय का सबसे पसंदीदा आहार हैं जिसे बच्चे हो या बड़े सभी बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं। इसके लिए बाहर रेस्टोरेंट में जाकर विभिन्न तरह के पिज्जा खाए जाते है। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा हैं जिसे देखकर आपको पिज्जा खाने से नफरत हो जाएगी। जी दरअसल यह वीडियो Dominos पिज्जा के एक शॉप का है जो तेजी से वायरल हो रहा हैं। इन तस्वीरें और वीडियो को देखने के बाद खाने की गुणवत्ता को लेकर चिंतित यूजर्स ने अपना गुस्सा निकालना शुरू कर दिया।
This is how @dominos_india serves us fresh Pizza! Very disgusted.
— Sahil Karnany (@sahilkarnany) July 24, 2022
Location: Bangalore @fssaiindia @MoHFW_INDIA @mla_sudhakar @mansukhmandviya #foodsafety pic.twitter.com/1geVVy8mP5
ट्विटर यूजर साहिल कर्णनी ने बेंगलुरु में डोमिनोज की एक शाखा से तस्वीरें साझा करने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल किया। आप देख सकते हैं इन तस्वीरों में पोछा पिज्जा के आटे की ट्रे पर लटके हुए दिखाई दे रहे हैं। हालाँकि बाद में साहिल ने रेस्टोरेंट के किचन का एक वीडियो भी पोस्ट किया और उन्होंने पोस्ट में बताया कि उन्होंने अपना खाना लेने के लिए रेस्टोरेंट में इंतजार करते हुए तस्वीर और वीडियो लिया था।
इस वायरल वीडियो में लोग देख सकते हैं कि पिज्जा बनाने के लिए आटे को सानकर ट्रे पर रखा गया है और उसे के ठीक ऊपर टॉयलेट ब्रश-पोछे लटके हुए दिखाई दे रहे हैं। पिज्जा के आटे के पास टॉयलेट ब्रश और पोछों को लटकता देख लोग तेजी से अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने हैरान होकर लिखा कि, 'डोमिनोज़ में फिर कभी नहीं खाना।' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'देखिए, इस जगह के लोग जिम्मेदार हैं, पूरे डोमिनोज नहीं…।' इस तरह कई लोगों ने कमेंट किये हैं।