VIDEO : हुआ कुछ ऐसा कि एकसाथ हो गई हजारों पक्षियों की मौत, नजारा देख सहम जाएंगे आप
By: Ankur Mundra Wed, 23 Feb 2022 10:09:34
कुदरत के सामने किसी की भी नहीं चल पाई हैं। कई ऐसे कुदरती हादसे होते हैं जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं। ऐसे ही एक कुदरती हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसमें कई हजारों पक्षियों की जान चली गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं जिसे देख आप भी सहम उठेंगे। यह मामला मेक्सिको का हैं। इस वीडियो में पक्षियों का एक झुंड रहस्यमय तरीके से आसमान से अचानक गिरा और साथ ही उसकी मौत हो गई। इस वीडियो को जो देख रहा है वह हैरानी जता रहा है और वीडियो को देखकर कई लोगों के होश उड़े हुए हैं।
Hundreds of birds mysteriously plummet to their deaths in Chihuahua, Mexico. pic.twitter.com/j0JyP6ZcnM
— Ian Miles Cheong (@stillgray) February 12, 2022
वीडियो में आप देख सकते हैं पक्षियों को सड़कों पर बेजान पड़े हुए दिखाया गया है। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय समाचार आउटलेट एल हेराल्डो डी चिहुआहुआ के अनुसार, मेक्सिको में चिहुआहुआ के निवासियों ने फुटपाथ पर मरे हुए पक्षी मिलने पर पुलिस को सूचना दी। वहीं अल्वारो ओब्रेगॉन की अनुभागीय पुलिस का कहना है, कि उन्हें 7 फरवरी सोमवार सुबह करीब 8:20 बजे मृत पक्षियों के बारे में फोन आने लगे। इस मामले में मिली जानकारी के तहत वीडियो सुरक्षा कैमरे में कैद हुआ।
वहीं पक्षियों के मरने वाला यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इस मामले में स्थानीय अधिकारी तुरंत यह नहीं बता सके कि पक्षी रहस्यमय तरीके से आसमान से क्यों गिरे, लेकिन वायरल वीडियो ने कई सिद्धांतों को जन्म दिया। फुटेज में पक्षियों के झुंड को बड़े पैमाने पर काले भंवर में घरों पर उतरते हुए दिखाया गया है। वहीं इस दौरान कुछ ब्लैकबर्ड उड़ने में कामयाब रहे और कई मर गए। इस समय सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने यह भी अनुमान लगाया कि रहस्यमय मौतों के पीछे 5G कारण हो सकता है।
ये भी पढ़े :
# 4 अंकों वाला ATM पिन पहले होता था 6 अंकों का, जानें इस बदलाव से जुड़ी दिलचस्प जानकारी
# उदयपुर : बोरिंग मशीन की गाड़ी से हुई टक्कर और खाई में गिरा कच्चे तेल से भरा टैंकर, दो की मौत
# इंजीनियरिंग का एक उत्कृष्ट नमूना है दुबई की ये इमारत, 9 साल में बनकर हुई तैयार
# हरियाणा : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफिरोशी का धंधा, 3 युवतियों सहित 6 गिरफ्तार